{"_id":"68c477fbccebddcf4a03e60c","slug":"fake-500-rupee-note-came-out-from-atm-amethi-news-c-96-1-ame1022-148321-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: एटीएम से निकला 500 का नकली नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: एटीएम से निकला 500 का नकली नोट
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन

अमेठी में एटीएम से निकले नकली नोट को दिखाता ग्राहक।-संवाद
विज्ञापन
अमेठी। शहर के राजर्षि तिराहे पर पान की दुकान चलाने वाले संतोष चौरसिया के साथ नकली नोट निकलने का मामला सामने आया। शुक्रवार दोपहर उन्होंने अपने बेटे आलोक चौरसिया को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड से पास ही स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से एक हजार रुपये निकालने भेजा।
बेटे ने 1000 रुपये निकाले और संतोष को दिए। उसी दौरान एक ग्राहक को 500 रुपये का नोट दिया गया। ग्राहक ने नोट देखकर बताया कि यह नकली है। यह सुनकर संतोष चौरसिया दंग रह गए। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक से की, लेकिन संतोष का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने बिना शिकायत सुने ही उन्हें फटकार लगाकर लौटा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम से नकली नोट निकलना गंभीर मामला है। यदि समय रहते इस पर कार्रवाई न की गई तो आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शाखा प्रबंधक प्रभाष दुबे से जानकारी करने की कोशिश की गई तो पहली बार में उन्होंने फोन नही उठाया। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।

Trending Videos
बेटे ने 1000 रुपये निकाले और संतोष को दिए। उसी दौरान एक ग्राहक को 500 रुपये का नोट दिया गया। ग्राहक ने नोट देखकर बताया कि यह नकली है। यह सुनकर संतोष चौरसिया दंग रह गए। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक से की, लेकिन संतोष का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने बिना शिकायत सुने ही उन्हें फटकार लगाकर लौटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम से नकली नोट निकलना गंभीर मामला है। यदि समय रहते इस पर कार्रवाई न की गई तो आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शाखा प्रबंधक प्रभाष दुबे से जानकारी करने की कोशिश की गई तो पहली बार में उन्होंने फोन नही उठाया। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।