{"_id":"67d7272b5004d154fe0df36e","slug":"kalash-yatra-taken-out-with-pomp-and-show-amethi-news-c-96-1-ame1009-136535-2025-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 17 Mar 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन

मुसाफिरखाना के दादरा में निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। -आयोजक
विज्ञापन
मुसाफिरखाना (अमेठी)। क्षेत्र के दादरा गांव स्थित हिंगलाज धाम से रविवार को 34वीं देवी भागवत कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा बक्श सिंह ने फीता काटकर यात्रा का शुभारंभ किया।
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा हिंगलाज धाम से बाबा पुरुषोत्तम दास मंदिर होते हुए भद्दौर गांव के गोमती नदी के घाट पहुंची, जहां, यजमान हंसराज सिंह, फतेह बहादुर सिंह, रणबीर सिंह, अमरेज सिंह, रमाशंकर सिंह, सुजीत सिंह आदि भक्तों ने गोमती मैया का पूजन कर कलश में पवित्र जल भरा।
इसके बाद यात्रा कोदैली स्थित हनुमान मंदिर होते हुए हिंगलाज धाम पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, महेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, राम बिलास तिवारी आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा हिंगलाज धाम से बाबा पुरुषोत्तम दास मंदिर होते हुए भद्दौर गांव के गोमती नदी के घाट पहुंची, जहां, यजमान हंसराज सिंह, फतेह बहादुर सिंह, रणबीर सिंह, अमरेज सिंह, रमाशंकर सिंह, सुजीत सिंह आदि भक्तों ने गोमती मैया का पूजन कर कलश में पवित्र जल भरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद यात्रा कोदैली स्थित हनुमान मंदिर होते हुए हिंगलाज धाम पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, महेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, राम बिलास तिवारी आदि मौजूद रहे।