{"_id":"68892240db4dd2097500687f","slug":"pramod-and-anshika-ran-the-fastest-amethi-news-c-96-1-ame1002-145656-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सबसे तेज दौड़े प्रमोद व अंशिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सबसे तेज दौड़े प्रमोद व अंशिका
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 30 Jul 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी सिटी। राजकीय हाईस्कूल तेंदुआ में मंगलवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रमोद ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिवम और आकाश ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका अव्वल रहीं। तहसीन को दूसरा और मधु को तीसरा स्थान मिला।
जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में राजन को पहला स्थान मिला। शिवम को दूसरा व आकाश को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में आगिनी ने सबसे लंबा थ्रो किया। अंजली व तहसीन क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में राजन फिर अव्वल रहे। मनीष व कृष्ण कुमार को दूसरा व तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में आगिनी ने बढ़त बनाई, अंजली दूसरे और शबनम तीसरे स्थान पर रहीं।
बैडमिंटन स्पर्धा में बालक वर्ग में अक्षत ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए पहला स्थान पाया, मनीष दूसरे व रौनक तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रोहिनी ने बाजी मारी, अंजली को दूसरा व नैनसी को तीसरा स्थान मिला। गोला फेंक में अक्षत ने प्रथम स्थान पाया, रौनक दूसरे और आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमती मौर्य, शिक्षिका दीपका सिंह और सुधा वर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समापन पर विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

Trending Videos
जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में राजन को पहला स्थान मिला। शिवम को दूसरा व आकाश को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में आगिनी ने सबसे लंबा थ्रो किया। अंजली व तहसीन क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में राजन फिर अव्वल रहे। मनीष व कृष्ण कुमार को दूसरा व तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में आगिनी ने बढ़त बनाई, अंजली दूसरे और शबनम तीसरे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैडमिंटन स्पर्धा में बालक वर्ग में अक्षत ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए पहला स्थान पाया, मनीष दूसरे व रौनक तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रोहिनी ने बाजी मारी, अंजली को दूसरा व नैनसी को तीसरा स्थान मिला। गोला फेंक में अक्षत ने प्रथम स्थान पाया, रौनक दूसरे और आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमती मौर्य, शिक्षिका दीपका सिंह और सुधा वर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समापन पर विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।