{"_id":"6834bd40a65b7caeb60b41b4","slug":"ultrasound-tests-were-conducted-on-15-pregnant-women-amethi-news-c-96-1-ame1008-141275-2025-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 15 गर्भवती महिलाओं की हुई अल्ट्रासाउंड जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 15 गर्भवती महिलाओं की हुई अल्ट्रासाउंड जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 27 May 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिला अस्पताल में सोमवार को 15 गर्भवती महिलाओं के साथ तीन अन्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच हुई। अब जिला अस्पताल में सप्ताह में सोमवार और बुधवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में अमेठी सीएचसी अधीक्षक व सोनोलॉजिस्ट डॉ. आलोक तिवारी अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे हैं। सोमवार से शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की जांच की जानकारी अभी मरीजों को न होने से गर्भवती व अन्य मरीज कम आ रहे हैं।
सोमवार को भी मरीजों की संख्या मात्र 18 ही रही। डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि सोमवार को 15 गर्भवती व तीन अन्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की गई। बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और बुधवार को अल्ट्रासाउंड की जांच जिला अस्पताल में होगी।

Trending Videos
जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में अमेठी सीएचसी अधीक्षक व सोनोलॉजिस्ट डॉ. आलोक तिवारी अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे हैं। सोमवार से शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की जांच की जानकारी अभी मरीजों को न होने से गर्भवती व अन्य मरीज कम आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को भी मरीजों की संख्या मात्र 18 ही रही। डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि सोमवार को 15 गर्भवती व तीन अन्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की गई। बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और बुधवार को अल्ट्रासाउंड की जांच जिला अस्पताल में होगी।