{"_id":"6967fdb4b02c18a82303463f","slug":"the-number-of-dog-bite-patients-is-increasing-in-the-district-461-people-got-anti-rabies-injections-in-a-single-day-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-155525-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: जिले में बढ़ रही कुत्तों के काटने के मरीजों की \nसंख्या, एक दिन में 461 ने लगवाए एंटी रैबीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: जिले में बढ़ रही कुत्तों के काटने के मरीजों की संख्या, एक दिन में 461 ने लगवाए एंटी रैबीज
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। कुत्तों को पकड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं हैं। जिले की सड़कों पर कुत्तों का आतंक है। रोजाना सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग कुत्ताें के काटने के बाद पहुंच रहे हैं। बुधवार को 461 लोगों ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया। नगर निकायों की सड़कों पर 4114 से ज्यादा कुत्ते घूम रहे हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में खूंखार कुत्ते लोगों पर हमला कर जख्मी कर रहे हैं।
पिछले सालों में कुत्तों के हमले से लोगों की जान जा चुकी हैं जबकि हजारों बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो चुके है। इन्हें एंटी रैबीज लगाए जा रहे हैं। इन खूंखार कुत्तों को पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के आतंक को गंभीरता से लेकर उन्हें पड़कर डॉग शेल्टर में रखने के निर्देश दिए थे। जबकि मंगलवार को फिर सुप्रीम कोर्ट ने कुत्ते के काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार और स्थानीय नगर निकायों को भारी मुआवजा चुकाने को कहा है।
साथ ही कुत्ते के काटने पर उन्हें खाना खिलाने वाले लोगों और संगठनों की भी जवाबदेही तय करने की बात कही है। पिछले दिनों मंडी धनौरा, अमरोहा नगर और हसनपुर में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं हुई थीं। कुत्ते लगातार खूंखार हो रहे हैं और झुंड बनाकर घूमते हैं। अगर कोई इनके बगल से निकले तो हमला कर देते हैं। नगर निकाय क्षेत्र में कितने कुत्ते हैं, नगर पालिकाओं पर इसका रिकॉर्ड नहीं था।
कुत्तों के हमले की घटनाओं को गंभीरता से लेकर करीब दो साल पहले तत्कालीन ने नगर निकाय स्तर पर कुत्तों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान हसनपुर, अमरोहा, मंडी धनौरा, बछरायूं, गजरौला, जोया नौगांवा सादात, जोया और सैदनगली नगर निकायों में कुल कुत्तों की संख्या 6273 पाई गई थीं। इनमें से 2159 पालतू थे जबकि आवारा कुत्तों की संख्या 4114 पाई गई थी। वहीं, जिला प्रशासन के पास ग्रामीण इलाकों की आवारा कुत्तों की संख्या नहीं है। बुधवार को जिला अस्पताल में 180 लोग कुत्तों के काटने पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे और नगर सीएचसी में 50 लोगों ने एंटी रैबीज लगवाया है।
Trending Videos
पिछले सालों में कुत्तों के हमले से लोगों की जान जा चुकी हैं जबकि हजारों बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो चुके है। इन्हें एंटी रैबीज लगाए जा रहे हैं। इन खूंखार कुत्तों को पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के आतंक को गंभीरता से लेकर उन्हें पड़कर डॉग शेल्टर में रखने के निर्देश दिए थे। जबकि मंगलवार को फिर सुप्रीम कोर्ट ने कुत्ते के काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार और स्थानीय नगर निकायों को भारी मुआवजा चुकाने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही कुत्ते के काटने पर उन्हें खाना खिलाने वाले लोगों और संगठनों की भी जवाबदेही तय करने की बात कही है। पिछले दिनों मंडी धनौरा, अमरोहा नगर और हसनपुर में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं हुई थीं। कुत्ते लगातार खूंखार हो रहे हैं और झुंड बनाकर घूमते हैं। अगर कोई इनके बगल से निकले तो हमला कर देते हैं। नगर निकाय क्षेत्र में कितने कुत्ते हैं, नगर पालिकाओं पर इसका रिकॉर्ड नहीं था।
कुत्तों के हमले की घटनाओं को गंभीरता से लेकर करीब दो साल पहले तत्कालीन ने नगर निकाय स्तर पर कुत्तों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान हसनपुर, अमरोहा, मंडी धनौरा, बछरायूं, गजरौला, जोया नौगांवा सादात, जोया और सैदनगली नगर निकायों में कुल कुत्तों की संख्या 6273 पाई गई थीं। इनमें से 2159 पालतू थे जबकि आवारा कुत्तों की संख्या 4114 पाई गई थी। वहीं, जिला प्रशासन के पास ग्रामीण इलाकों की आवारा कुत्तों की संख्या नहीं है। बुधवार को जिला अस्पताल में 180 लोग कुत्तों के काटने पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे और नगर सीएचसी में 50 लोगों ने एंटी रैबीज लगवाया है।
