{"_id":"69022a6c18eb503a4b0c20ca","slug":"accused-of-beating-mother-in-law-and-daughter-in-law-former-district-panchayat-member-named-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-137260-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: सास-बहू की पिटाई का आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ayodhya News: सास-बहू की पिटाई का आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नामजद
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या             
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 08:23 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
       
    
 
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अयोध्या। पूरा बाजार में सास-बहू ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता शंभूनाथ सिंह दीपू पर पिटाई समेत अन्य आरोप लगाया है। बहू की तहरीर पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
दर्ज एफआईआर में प्रीति निषाद ने बताया कि गांव में पुश्तैनी मकान के स्थान पर वह नया निर्माण करवा रही थीं। 25 अक्तूबर को दोपहर में लगभग एक बजे शंभूनाथ सिंह दीपू अपने साथ कई लोगों को लेकर आए और निर्माण कार्य रोकवाने लगे। उनके देवर बृजेश निषाद ने पैमाइश में जमीन उनके हिस्से में जाने पर खाली करने का आश्वासन दिया तो उन लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उनकी सास का गला दबाकर जमीन पर पटक दिया और पीटने लगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
अपनी सास चमेला देवी को बचाने के लिए वह दौड़ीं तो विपक्षियों ने उनकी भी पिटाई की और कपड़ा फाड़ दिया। उनके घर को कंटीले तारों से चारों तरफ से घेर दिया और घेरे से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। वह लोग घटना की वीडियो बनाने लगे तो विपक्षियों ने उनका मोबाइल छीन लिया, बाद में जाते समय वापस कर दिया। हालांकि, मामले में हाथापाई व गाली-गलौज की वीडियो भी वायरल हुई है।
थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि घटनास्थल के बगल दीपू सिंह की जमीन है। राजस्व टीम पैमाइश करने आई थी, लेकिन वह बाहर गए थे। इस वजह से पैमाइश की तिथि टल गई है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
दर्ज एफआईआर में प्रीति निषाद ने बताया कि गांव में पुश्तैनी मकान के स्थान पर वह नया निर्माण करवा रही थीं। 25 अक्तूबर को दोपहर में लगभग एक बजे शंभूनाथ सिंह दीपू अपने साथ कई लोगों को लेकर आए और निर्माण कार्य रोकवाने लगे। उनके देवर बृजेश निषाद ने पैमाइश में जमीन उनके हिस्से में जाने पर खाली करने का आश्वासन दिया तो उन लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उनकी सास का गला दबाकर जमीन पर पटक दिया और पीटने लगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अपनी सास चमेला देवी को बचाने के लिए वह दौड़ीं तो विपक्षियों ने उनकी भी पिटाई की और कपड़ा फाड़ दिया। उनके घर को कंटीले तारों से चारों तरफ से घेर दिया और घेरे से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। वह लोग घटना की वीडियो बनाने लगे तो विपक्षियों ने उनका मोबाइल छीन लिया, बाद में जाते समय वापस कर दिया। हालांकि, मामले में हाथापाई व गाली-गलौज की वीडियो भी वायरल हुई है।
थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि घटनास्थल के बगल दीपू सिंह की जमीन है। राजस्व टीम पैमाइश करने आई थी, लेकिन वह बाहर गए थे। इस वजह से पैमाइश की तिथि टल गई है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।