{"_id":"68887e664bd74fb01406bcf8","slug":"army-lance-havildar-died-due-to-electric-shock-while-cutting-grass-with-machine-in-ayodhya-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: मशीन से घास काटते समय करंट लगने से सेना के लांस हवलदार की मौत, डोगरा रेजिमेंट सेंटर में हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: मशीन से घास काटते समय करंट लगने से सेना के लांस हवलदार की मौत, डोगरा रेजिमेंट सेंटर में हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 29 Jul 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या में मशीन से घास काटते समय करंट लगने से सेना के लांस हवलदार की मौत हो गई। हादसा डोगरा रेजिमेंट सेंटर में पार्क में घास काटते समय हुआ।

करंट लगने से लांस हवलदार की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अयोध्या में डोगरा रेजिमेंट सेंटर के एमटी पार्क में घास काटते समय सेना के लांस हवलदार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब लांस हवलदार सोमवार की शाम मशीन से पार्क की घास काट रहे थे।

Trending Videos
37 वर्षीय नीतीश गाटे लांस हवलदार के पद पर पांच मराठा लाइट रेजिमेंट यूनिट में तैनात थे। वह महाराष्ट्र के अकोला जिले के कुरनखेड़ा थाना क्षेत्र के बोरगांव के रहने वाले थे। घटना के संबंध में सेना की ओर से मृतक लांस हवलदार के भाई मुकेश गाटे को सूचना दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के सदस्य महाराष्ट्र से अयोध्या के छावनी क्षेत्र स्थित डोगरा रेजिमेंट सेंटर पहुंच रहे हैं। हादसे में लांस हवलदार की मौत के बाद पांच मराठा लाइट रेजिमेंट यूनिट के सैन्य अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।