{"_id":"690b6a8acaef7cddf908016d","slug":"attempt-to-grab-land-by-posing-as-the-daughter-of-the-deceased-four-named-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-137609-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: मृतका की बेटी बनकर जमीन हड़पने का प्रयास, चार नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: मृतका की बेटी बनकर जमीन हड़पने का प्रयास, चार नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 05 Nov 2025 08:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। महिला की मौत के लगभग ढाई साल बाद उसकी बेटी बनकर एक महिला ने जमीन हड़पने का प्रयास किया। मामले में कोतवाली अयोध्या पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी महिला, उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोतवाली अयोध्या के भीखी का पुरवा निवासी अरुण कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह स्व. मुठुरा देवी के पुत्र हैं। उनके पिता ने माता मुठुरा देवी के नाम हैबतपुर में एक जमीन का बैनामा कराया था। छह दिसंबर, 2008 को उनकी मां की मौत हो गई। इसके बाद वह जमीन उनके और उनके भाइयों के नाम दर्ज हो गई।
कुछ दिन बाद लखनऊ के गोमतीनगर, अवधपुरी कॉलोनी, खरगापुर निवासी रानी देवी और उनके पति रविंद्र कुमार ने उनकी मां का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसमें उनकी मौत 16 नवंबर, 2011 दिखाई गई। बाद में लेखपाल युवराज सिंह व रौनाही के कपासी, किला निवासी सतीश कुमार की मदद से उन लोगों का नाम कटवाकर खतौनी में अपना नाम दर्ज करवा लिया। अदालत में दिए बयान में रानी देवी ने स्वयं को मुठुरा देवी की बेटी बताया।
उन लोगों ने जमीन हड़पने की नीयत से 24 नवंबर, 2011 को लखनऊ के रजिस्ट्रार कार्यालय में मुठुरा देवी के स्थान पर दूसरी महिला का फोटो लगाकर मुख्तारनामा करवाकर मुकदमे में दाखिल कर दिया। उन्होंने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली अयोध्या के भीखी का पुरवा निवासी अरुण कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह स्व. मुठुरा देवी के पुत्र हैं। उनके पिता ने माता मुठुरा देवी के नाम हैबतपुर में एक जमीन का बैनामा कराया था। छह दिसंबर, 2008 को उनकी मां की मौत हो गई। इसके बाद वह जमीन उनके और उनके भाइयों के नाम दर्ज हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन बाद लखनऊ के गोमतीनगर, अवधपुरी कॉलोनी, खरगापुर निवासी रानी देवी और उनके पति रविंद्र कुमार ने उनकी मां का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसमें उनकी मौत 16 नवंबर, 2011 दिखाई गई। बाद में लेखपाल युवराज सिंह व रौनाही के कपासी, किला निवासी सतीश कुमार की मदद से उन लोगों का नाम कटवाकर खतौनी में अपना नाम दर्ज करवा लिया। अदालत में दिए बयान में रानी देवी ने स्वयं को मुठुरा देवी की बेटी बताया।
उन लोगों ने जमीन हड़पने की नीयत से 24 नवंबर, 2011 को लखनऊ के रजिस्ट्रार कार्यालय में मुठुरा देवी के स्थान पर दूसरी महिला का फोटो लगाकर मुख्तारनामा करवाकर मुकदमे में दाखिल कर दिया। उन्होंने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।