सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Ayodhya is at second place in making golden cards for the elderly

Ayodhya News: बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाने में दूसरे नंबर पर अयोध्या

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Wed, 29 Oct 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
Ayodhya is at second place in making golden cards for the elderly
विज्ञापन
अयोध्या। 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाने में मंडल के पांच जिलों में अयोध्या दूसरे नंबर पर है। यहां लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 37% लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। शीघ्र ही एक और अभियान चलाने की तैयारी है।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत पहले से जिले के 2,33,192 परिवार पात्रता की श्रेणी में थे। इन परिवारों के लगभग 11,32,571 सदस्यों को योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज का प्रावधान है। हाल ही में सरकार ने 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इन लाभार्थियों को चिह्नित किया गया तो जिले में इनकी संख्या 72,101 पहुंची। इनके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सितंबर में अभियान चलाया गया, जिसकी बदौलत जिले भर में 27,313 बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बन गए, जाे कि लक्ष्य का 37.88% है। वहीं, लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक 38.46% गोल्डन कार्ड बनाकर अंबेडकरनगर इस मामले में अव्वल है।
वहां 69,783 के सापेक्ष 26,842 कार्ड बने हैं। इसके अलावा 34.86% कार्ड बनाकर सुल्तानपुर मंडल में तीसरे, 26.51% कार्ड के साथ अमेठी चौथे और 17.29% उपलब्धि के साथ बाराबंकी आखिरी पायदान पर है। आयुष्मान भारत योजना के पटल प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग किसी भी सत्र पर आधार कार्ड ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने कहा कि बुजुर्ग लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। पहले चरण में जिले भर में अभियान चलाया गया था। इस अवधि में बुजुर्गों का कार्ड तो बना ही, उनके सेहत की जांच भी की गई। शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से वार्ता करके फिर से अभियान शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed