सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Ayodhya to get the gift of a floating restaurant during Deepotsav

Ayodhya News: दीपोत्सव में अयोध्या को मिलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का तोहफा

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
Ayodhya to get the gift of a floating restaurant during Deepotsav
सरयू तट पर निर्माणाधीन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट - फोटो : सरयू तट पर निर्माणाधीन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
विज्ञापन
अयोध्या। प्रदेश सरकार इस दीपोत्सव पर अयोध्या को एक अनूठा उपहार देने जा रही है। सरयू नदी के किनारे पर्यटकों के लिए एक आधुनिक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा, जो न केवल अयोध्या के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव भी प्रदान करेगा। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण मुंबई की कंपनी लिटमस मरीन ने किया है। यह अयोध्या में पर्यटन निगम का तीसरा व्यावसायिक प्रतिष्ठान होगा।
loader

लिटमस मरीन के प्रबंधक सुशील तंद्रे ने बताया कि यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 20.5 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा है। इसमें 12.6 मीटर का हिस्सा रेस्टोरेंट के लिए उपयोग किया जाएगा, जहां एक बार में 35 पर्यटक बैठ सकेंगे। रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें आधुनिक लाइटिंग सिस्टम के साथ-साथ एक सुसज्जित किचन भी है। इसे तैयार करने में डेढ़ माह का समय लगा और तकरीबन 20 कर्मचारियों ने सेवाएं दीं। यह रेस्टोरेंट 10 से 15 मीटर गहरे पानी में संचालित हो सकता है, जो इसे सरयू नदी के प्रवाह में सुरक्षित और स्थिर बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक और अहम कदम
प्रदेश सरकार और पर्यटन निगम का यह प्रयास अयोध्या को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम है। राम मंदिर के निर्माण और अन्य पर्यटन परियोजनाओं के बाद, यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अयोध्या की ब्रांडिंग को और मजबूत करेगा। इस तरह की पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। - निखिल टीकाराम फुंडे, जिलाधिकारी
पर्यटकों के लिए फोटोग्राफी का आकर्षण
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट न सिर्फ खाने-पीने की सुविधा देगा, बल्कि पर्यटकों के लिए फोटोग्राफी का भी बेहतरीन स्थल बनेगा। नदी के बीच से दिखाई देने वाली राम की पैड़ी, घाटों और दीपोत्सव के समय जगमगाती अयोध्या की झलक पर्यटकों के कैमरे में कैद होकर जीवनभर की यादगार बन जाएगी। यह जगह सेल्फी पॉइंट के रूप में भी तेजी से लोकप्रिय हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed