सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Development work up to Rs 10 lakh will be done on the proposal of councilors.

Ayodhya News: पार्षदों के प्रस्ताव पर होंगे 10 लाख रुपये तक के विकास कार्य

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
Development work up to Rs 10 lakh will be done on the proposal of councilors.
नगर निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद महापौर, विधायक व नगर आयुक्त - फोटो : नगर निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद महापौर, विधायक व नगर आयुक्त
विज्ञापन
अयोध्या। नगर निगम इस वित्तीय वर्ष में पार्षदों के प्रस्ताव पर 10 लाख रुपये तक का विकास कार्य कराएगा। इसके साथ ही सुंदरीकरण कराए गए रामनगरी के नौ कुंडों को नगर निगम रखरखाव के लिए अपने नियंत्रण में लेगा। यह निर्णय नगर निगम बोर्ड की गांधी सभागार में रविवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने की।
Trending Videos



बोर्ड की बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने पर सदन ने सहमति जताई। महापौर ने अयोध्या की जीएसटी में निरंतर वृद्धि का हवाला देते हुए बताया कि 25 नवंबर को यहां आने वाले हजारों अतिथियों के लिए होमस्टे बुक हुए हैं। इससे अयोध्या की अर्थव्यवस्था निरंतर बेहतर हो रही है। अयोध्या धाम की तरह अयोध्या कैंट व कौशलपुरी को मार्ग प्रकाश व्यवस्था व सीवर लाइन से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये बजट का आंकड़ा छूने का भी लक्ष्य निर्धारित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन



बोर्ड की बैठक में पूर्व उप सभापति जय नारायण सिंह ने विकास निधि का मुद्दा उठाया। पार्षद विनय जायसवाल व बृजेश सिंह ने बोर्ड की अनुमति से ही विकास कार्य कराए जाने की मांग दोहराई। सपा पार्षद रामभवन यादव ने सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ देने का मुद्दा उठाया। सपा पार्षद दल के नेता विशाल पाल ने सड़क व गली के निर्माण कार्य के चयन में मनमानी का आरोप लगाया। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि 150 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन से 45 करोड रुपये स्वीकृत होने के कारण सड़कों की संख्या घटानी पड़ी।


भाजपा पार्षद चंदन सिंह, अनिल सिंह व सपा पार्षद विशाल पाल के प्रस्ताव पर नगर निगम की छवि खराब करने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के प्रस्ताव पर सदन ने सहमति जताई। पार्षद चंदन सिंह ने दर्शन नगर से रीडगंज तक लाइट के न जलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने देवकाली से रीडगंज ओवरब्रिज तक नाली निर्माण अधूरा होने का कारण जानना चाहा। विधायक वेद प्रकाश गुप्त व पार्षदों ने कार्यदायी संस्था छात्र शक्ति के काम की जांच की मांग की।

शहर में लगाए गए प्रकाश पोल की कमेटी बनाकर होगी जांच

पार्षद अनिल सिंह ने स्टैंड ठेका का धन समय से न जमा होने पर एतराज जताया। हरिश्चंद्र अग्रहरि ने फतेहगंज अंडरपास के सुंदरीकरण, पॉलिथीन की थोक बिक्री पर रोक लगाने व छोटे दुकानदारों को प्रताड़ित न करने की आवश्यकता जताई। बैठक में तय किया गया कि शहर में लगाए गए प्रकाश पोल की कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी।

पार्षदों के निशाने पर रहा निर्माण विभाग

निर्माण विभाग पार्षदों के निशाने पर रहा। अधिकारियों की अनुपस्थिति व शिलालेख लगाए जाने जैसे मुद्दों पर पार्षदों की नाराजगी को देखते हुए नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने बताया कि पार्षदों के साथ जांच के लिए अपर नगर आयुक्त को मौके पर भेजा जाएगा। चर्चा में पार्षद अनुज दास, मनीष सिंह, सूर्य कुमार तिवारी, विकास कुमार, अर्चना, मनीषा, अभिनव पांडेय, अंकित त्रिपाठी व अमित कुमार ने हिस्सा लिया।

कार्यालय निर्माण के लिए धनावंटन का मुद्दा छाया



- बैठक में महापौर ने बताया कि नए कार्यालय भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 108 करोड़ रुपये में से 50 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार ने दे दिए हैं, जबकि 28-28 करोड़ रुपये नगर निगम व विकास प्राधिकरण को देना था। प्राधिकरण के हिस्से की धनराशि शासन ने अवमुक्त कर दी है, जबकि नगर निगम के हिस्से की धनराशि लंबित है। नगर निगम की अर्थव्यवस्था को देखते हुए नगर विकास मंत्री ने धनराशि देने पर सहमति जताई है। इसके अलावा पांच करोड़ रुपये फर्नीचर के लिए चाहिए। इस पर विधायक ने प्रमुख सचिव से वार्ता कर धनराशि अवमुक्त कराने का वादा किया।


कृष्णारानी की लगेगी प्रतिमा, जगदंबा पांडेय के नाम पर होगा देवकाली अंडरपास


-नगर निगम बोर्ड ने फैसला लिया है कि तुलसी स्मारक कन्या इंटर कॉलेज में समाजसेवी कृष्णारानी शर्मा की प्रतिमा लगाई जाएगी। देवकाली अंडरपास का नाम बलिदानी सैनिक जगदंबा प्रसाद पांडेय के नाम पर रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed