सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The third eye will be on every nook and corner, the police will monitor every activity.

Ayodhya News: चप्पे-चप्पे पर रहेगा तीसरी आंख का पहरा, हर गतिविधि देख लेगी पुलिस

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
The third eye will be on every nook and corner, the police will monitor every activity.
विज्ञापन
अयोध्या। ध्वजारोहण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति की हर गतिविधि पुलिस आसानी से देख लेगी। इसके लिए यलो जोन समेत कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। लगभग 15 हजार सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से पहरेदारी की जाएगी।
Trending Videos

यूं तो रामनगरी हर क्षण संवेदनशील रहती है। राम मंदिर बनने के बाद आतंकी संगठनों ने कई बार यहां अशांति फैलाने की धमकियां भी दी हैं। 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने से इसकी संवेदनशीलता और बढ़ गई है। इस लिहाज से सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारी वृहद करने में जुटी हैं। सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक करने में मैन पॉवर के साथ तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी मकसद से रामनगरी में तीसरी आंख का पहरा और सघन किया जा रहा है। यलो जोन में पहले 280 स्थानों को सीसीटीवी से लैस किया गया था, अब इसे बढ़ाकर लगभग 450 किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके की ऑडिट की तो कुछ ब्लाइंड स्पॉट चिह्नित हुए थे। इन स्थानों पर नए हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों की संख्या बढ़ाकर लगभग 15 हजार की जा रही है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सभी कैमरों को एकीकृत करके कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जहां से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे किसी भी तरह की संदिग्ध हलचल पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी। लोगों से अपील है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed