सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Security agencies on high alert for flag hoisting ceremony in Ramnagari

Ayodhya News: रामनगरी में ध्वजारोहण समारोह के लिए हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
Security agencies on high alert for flag hoisting ceremony in Ramnagari
विज्ञापन
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश की कई वीवीआईपी हस्तियां शामिल होंगी। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खासतौर पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए विशेष प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं।
Trending Videos

प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के भीतर और बाहर तैनात सभी कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। राजनैतिक और बॉलीवुड से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। इनके चार्टर्ड विमानों से पहुंचने की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ने की आशंका है। इसलिए सुरक्षा बलों ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। एयरपोर्ट के आसपास स्थित होटल, होमस्टे और आवासीय परिसरों की गहन जांच चल रही है। 24 से 25 नवंबर के बीच यहां ठहरने वाले सभी यात्रियों का अनिवार्य वेरिफिकेशन किया जाएगा। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। एनएसजी, सीआरपीएफ, एसपीजी, आईबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा प्रबंधन संभाल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुके ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर स्तर की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आम जनता को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सभी व्यवस्थाएं इस तरह की जा रही हैं कि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी
- प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीआईपी मूवमेंट के बावजूद सामान्य उड़ानों का संचालन बाधित नहीं होगा। केवल वीआईपी आगमन-प्रस्थान के दौरान विशेष प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों, केटरिंग स्टाफ और मजदूरों सहित सभी कर्मचारियों का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट क्लियर होने पर ही उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
यात्रियों को दी जाएगी रियल-टाइम अपडेट
25 नवंबर को पीएम मोदी के विशेष विमान से पहुंचने की संभावित टाइमिंग को देखते हुए एयरपोर्ट पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। सुबह 9 से 11 बजे के बीच निर्धारित दो कमर्शियल फ्लाइट्स के संचालन के दौरान यात्रियों को समय-समय पर संदेश भेजकर बुलाने या रोके जाने के निर्णय यहीं से लिए जाएंगे। प्रशासन का निर्देश है कि किसी भी स्थिति में यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed