{"_id":"6946cfb9932a9b732505d2a1","slug":"disabled-man-murdered-by-slitting-his-throat-body-burnt-with-straw-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-139808-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: दिव्यांग की गला रेतकर हत्या, पुआल से जलाया शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: दिव्यांग की गला रेतकर हत्या, पुआल से जलाया शव
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
16-पटरंगा के मुरादाबाद गांव के पास युवक की हत्या के बाद छानबीन में जुटी पुलिस।-संवाद
विज्ञापन
मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव के पास एक दिव्यांग युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव पुआल के ढेर से जला दिया गया। शनिवार की दोपहर उसका अधजला शव मिलने पर क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी है।
मुरादाबाद गांव में बहोरीपुर पुलिया के दक्षिण दिशा में करीब 100 मीटर दूर शत्रोहन के गन्ने के खेत के पास शनिवार को एक शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। वह दाहिने पैर से दिव्यांग था। उसके गले पर रेतने के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को जला दिया गया है। मौके पर आई पटरंगा पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी करके जांच शुरू की।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ रुदौली आशीष निगम, कोतवाल रुदौली संजय मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लगभग 15 गांवों की खाक छान रही है। संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वहीं, घटना के बाद से जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट रहा। बाराबंकी जिले के टिकैतनगर के कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल भी मौके पर डटे रहे। मृतक की पहचान कराने के साथ आरोपियों के सुराग जुटाने में भी उन्होंने पटरंगा पुलिस के साथ मंथन किया। फिलहाल अभी तक कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, लेकिन शीघ्र ही खुलासे का दावा किया जा रहा है।
उधर, युवक की बेरहमी से हत्या कर शव जलाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक स्थानीय लोगों का तांता लग गया। सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए छह टीमें लगाई गई हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटनास्थल के पास मिले तीन लाइटर
फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से तीन लाइटर, प्लास्टिक की घड़ी और जला हुआ मोबाइल फोन मिला है। इससे वारदात में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने पुआल की राख, मिट्टी के नमूने, खून के निशान आदि का नमूना, फिंगरप्रिंट आदि एकत्र किए हैं।
Trending Videos
मुरादाबाद गांव में बहोरीपुर पुलिया के दक्षिण दिशा में करीब 100 मीटर दूर शत्रोहन के गन्ने के खेत के पास शनिवार को एक शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। वह दाहिने पैर से दिव्यांग था। उसके गले पर रेतने के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को जला दिया गया है। मौके पर आई पटरंगा पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी करके जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ रुदौली आशीष निगम, कोतवाल रुदौली संजय मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लगभग 15 गांवों की खाक छान रही है। संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वहीं, घटना के बाद से जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट रहा। बाराबंकी जिले के टिकैतनगर के कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल भी मौके पर डटे रहे। मृतक की पहचान कराने के साथ आरोपियों के सुराग जुटाने में भी उन्होंने पटरंगा पुलिस के साथ मंथन किया। फिलहाल अभी तक कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, लेकिन शीघ्र ही खुलासे का दावा किया जा रहा है।
उधर, युवक की बेरहमी से हत्या कर शव जलाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक स्थानीय लोगों का तांता लग गया। सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए छह टीमें लगाई गई हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटनास्थल के पास मिले तीन लाइटर
फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से तीन लाइटर, प्लास्टिक की घड़ी और जला हुआ मोबाइल फोन मिला है। इससे वारदात में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने पुआल की राख, मिट्टी के नमूने, खून के निशान आदि का नमूना, फिंगरप्रिंट आदि एकत्र किए हैं।

16-पटरंगा के मुरादाबाद गांव के पास युवक की हत्या के बाद छानबीन में जुटी पुलिस।-संवाद
