{"_id":"6946cefdb7af80d3980dcde2","slug":"public-darshan-will-continue-during-the-pratishtha-dwadashi-festival-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139816-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव में चलता रहेगा आम दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव में चलता रहेगा आम दर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव को दिव्य व भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट लगातार बैठकें कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम संत-धर्माचार्यों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में यह तय हुआ है कि प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव के दौरान 29 दिसंबर से दो जनवरी के बीच राममंदिर में आम दर्शन निर्बाध रूप से चलता रहेगा। 31 दिसंबर व एक जनवरी को वीआईपी दर्शन पर रोक को लेकर अंतिम निर्णय अभी नहीं हो सका है।
ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 29 दिसंबर से दो जनवरी तक होने वाले उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में नियमित दर्शन जारी रहेंगे। अंगद टीला पर होने वाले कार्यक्रमों में जन सामान्य अपनी सुविधा अनुसार हिस्सा ले सकेंगे। मंदिर में प्रभु श्रीरामलला को समर्पित की जाने वाली राग सेवा व परिसर के अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठान जन सामान्य तक पहुंच सकें, इसके लिए इस बार प्रबंध किए जा रहे हैं। व्यवस्थागत कारणों के चलते अधिकाधिक लोगों का परिसर पहुंचना संभव नहीं होता, लेकिन यहां होने वाले आयोजनों को विभिन्न संचार माध्यमों से उन तक अवश्य पहुंचाया जा सकता है।
इसके लिए परिसर के किन-किन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाए, बाहरी प्रचार में कहां-कहां होर्डिंग लगें या अन्य किन-किन प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जाए, इस पर विचार किया गया। बैठक में महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी, नरेंद्र, डॉ. चंद्र गोपाल पांडेय, पीके तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, भोलेंद्र, मृत्युंजय, सुबोध मिश्र सहित कई पंचायती मंदिरों के महंत व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
31 दिसंबर को होगा रामलला का महाभिषेक
प्रतिष्ठा द्वादशी (पौष शुक्ल द्वादशी) 31 दिसंबर के दिन प्रभु श्रीरामलला का महाभिषेक किया जाएगा। महाभिषेक अनुष्ठान का भी लाइव प्रसारण करने की योजना ट्रस्ट बना रहा है। इस अवसर पर रामलला का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य आयोजन भी इसी दिन शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी टोली बनाई गई है जो सारे कार्यक्रमों की फुटेज समय-समय पर प्रसारित करती रहेगी।
Trending Videos
ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 29 दिसंबर से दो जनवरी तक होने वाले उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में नियमित दर्शन जारी रहेंगे। अंगद टीला पर होने वाले कार्यक्रमों में जन सामान्य अपनी सुविधा अनुसार हिस्सा ले सकेंगे। मंदिर में प्रभु श्रीरामलला को समर्पित की जाने वाली राग सेवा व परिसर के अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठान जन सामान्य तक पहुंच सकें, इसके लिए इस बार प्रबंध किए जा रहे हैं। व्यवस्थागत कारणों के चलते अधिकाधिक लोगों का परिसर पहुंचना संभव नहीं होता, लेकिन यहां होने वाले आयोजनों को विभिन्न संचार माध्यमों से उन तक अवश्य पहुंचाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए परिसर के किन-किन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाए, बाहरी प्रचार में कहां-कहां होर्डिंग लगें या अन्य किन-किन प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जाए, इस पर विचार किया गया। बैठक में महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी, नरेंद्र, डॉ. चंद्र गोपाल पांडेय, पीके तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, भोलेंद्र, मृत्युंजय, सुबोध मिश्र सहित कई पंचायती मंदिरों के महंत व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
31 दिसंबर को होगा रामलला का महाभिषेक
प्रतिष्ठा द्वादशी (पौष शुक्ल द्वादशी) 31 दिसंबर के दिन प्रभु श्रीरामलला का महाभिषेक किया जाएगा। महाभिषेक अनुष्ठान का भी लाइव प्रसारण करने की योजना ट्रस्ट बना रहा है। इस अवसर पर रामलला का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य आयोजन भी इसी दिन शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी टोली बनाई गई है जो सारे कार्यक्रमों की फुटेज समय-समय पर प्रसारित करती रहेगी।
