{"_id":"6946d001e424c71d3308f662","slug":"players-performed-brilliantly-in-volleyball-and-athletics-ayodhya-news-c-97-1-slko1023-139815-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन
23-दौड़ में शामिल खिलाड़ी।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में शनिवार को दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। रविवार को कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
जूनियर वॉलीबॉल वर्ग में खेले गए मुकाबलों में राजपूत क्लब और कैम्ब्रियन स्कूल विजेता रहे। अवध क्लब ने ललई पुरवा को, ग्रामोदय किसान टीम ने अजंना को, डाभासेमर ने जीआईसी को, गुरुनानक टीम ने ताहिरपुर को, रघुपुर ने मलिकपुर को तथा आईएमए ने श्याम क्लब को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। सीनियर वॉलीबॉल वर्ग में दुगवा ने राजपूत क्लब को, सरोजनी देवी टीम ने झुनझुनवाला को, रामकोट ने ज्ञानपुर को तथा डाभासेमर ने बिहारीपुर की टीम को हराया।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में सीनियर बालिका 400 मीटर दौड़ में सुष्मिता यादव प्रथम व प्रीति यादव द्वितीय रहीं। जूनियर वर्ग में रचना मौर्या ने प्रथम तथा पायल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में गीता प्रथम व आयुषी द्वितीय स्थान पर रहीं। पुरुष सीनियर 400 मीटर दौड़ में विकास ने प्रथम और निशांत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा 100, 600 और 1500 मीटर दौड़ में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त मंच हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, गन्ना चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, शैलेंद्र कोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंभू नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जूनियर वॉलीबॉल वर्ग में खेले गए मुकाबलों में राजपूत क्लब और कैम्ब्रियन स्कूल विजेता रहे। अवध क्लब ने ललई पुरवा को, ग्रामोदय किसान टीम ने अजंना को, डाभासेमर ने जीआईसी को, गुरुनानक टीम ने ताहिरपुर को, रघुपुर ने मलिकपुर को तथा आईएमए ने श्याम क्लब को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। सीनियर वॉलीबॉल वर्ग में दुगवा ने राजपूत क्लब को, सरोजनी देवी टीम ने झुनझुनवाला को, रामकोट ने ज्ञानपुर को तथा डाभासेमर ने बिहारीपुर की टीम को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में सीनियर बालिका 400 मीटर दौड़ में सुष्मिता यादव प्रथम व प्रीति यादव द्वितीय रहीं। जूनियर वर्ग में रचना मौर्या ने प्रथम तथा पायल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में गीता प्रथम व आयुषी द्वितीय स्थान पर रहीं। पुरुष सीनियर 400 मीटर दौड़ में विकास ने प्रथम और निशांत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा 100, 600 और 1500 मीटर दौड़ में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त मंच हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, गन्ना चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, शैलेंद्र कोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंभू नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
