{"_id":"69022a4952889dd1600094e4","slug":"five-thousand-security-personnel-took-charge-of-the-14-kosi-parikrama-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-137258-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: 14 कोसी परिक्रमा में पांच हजार सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: 14 कोसी परिक्रमा में पांच हजार सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 29 Oct 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। 14 कोसी परिक्रमा बृहस्पतिवार की भोर से शुरू हो गई है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संपूर्ण परिक्रमा क्षेत्र में पांच हजार सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। मिश्रित आबादी के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
14 कोसी परिक्रमा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं। मध्यरात्रि से ही अधिकांश श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू कर दी है। इसे लेकर पहले से ही पुलिस अलर्ट रही है। जिले के अलावा वाराणसी, कानपुर, आगरा, लखनऊ समेत अन्य जोन से पुलिसकर्मी बुलाए गए थे, जो दो दिन पहले ही पहुंच गए। उन्हें अच्छे व्यवहार का पाठ पढ़ाकर विभिन्न पॉइंटों पर तैनात कर दिया गया है।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मेला क्षेत्र को सात जोन में बांटा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी जोन की निगरानी में लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र लगभग पांच हजार जवानों के अधीन किया गया है। इनमें अन्य जिलों के लगभग 40 सीओ, 60 निरीक्षक, 250 उप निरीक्षक और लगभग 1500 आरक्षी व मुख्य आरक्षी भी शामिल हैं। चार कंपनी सीआरपीएफ समेत आठ कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।
परिक्रमा पथ के दोनों तरफ के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। संपूर्ण पथ को सीसीटीवी से लैस किया गया है। शहर के भीतर और बाहर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगाह रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। घाटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद है, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ उन्हें जागरूक भी कर रही है।
14 कोसी परिक्रमा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं। मध्यरात्रि से ही अधिकांश श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू कर दी है। इसे लेकर पहले से ही पुलिस अलर्ट रही है। जिले के अलावा वाराणसी, कानपुर, आगरा, लखनऊ समेत अन्य जोन से पुलिसकर्मी बुलाए गए थे, जो दो दिन पहले ही पहुंच गए। उन्हें अच्छे व्यवहार का पाठ पढ़ाकर विभिन्न पॉइंटों पर तैनात कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मेला क्षेत्र को सात जोन में बांटा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी जोन की निगरानी में लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र लगभग पांच हजार जवानों के अधीन किया गया है। इनमें अन्य जिलों के लगभग 40 सीओ, 60 निरीक्षक, 250 उप निरीक्षक और लगभग 1500 आरक्षी व मुख्य आरक्षी भी शामिल हैं। चार कंपनी सीआरपीएफ समेत आठ कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।
परिक्रमा पथ के दोनों तरफ के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। संपूर्ण पथ को सीसीटीवी से लैस किया गया है। शहर के भीतर और बाहर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगाह रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। घाटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद है, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ उन्हें जागरूक भी कर रही है।