{"_id":"69762efa9a198aa1690691fb","slug":"hello-bombs-have-been-placed-in-ram-temple-and-prayagraj-there-could-be-a-blast-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141885-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: हैलो...राम मंदिर और प्रयागराज में रखा है बम, ब्लास्ट हो सकता है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: हैलो...राम मंदिर और प्रयागराज में रखा है बम, ब्लास्ट हो सकता है
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:25 PM IST
विज्ञापन
24- अयोध्याधाम में रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी व अन्य- संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। यूपी डायल 112 के कंट्रोल रूम में शनिवार की रात 10:30 बजे एक युवक ने फोन करके राम मंदिर और प्रयागराज में बम रखे होने की जानकारी दी। जल्द ही विस्फोट का दावा भी किया। इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि पुलिस ने युवक को दबोचा तो वह मानसिक मंदित निकला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
शनिवार की रात जिले की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का माथा उस समय चकरा गया, जब एक युवक ने डायल 112 पर फोन करके हलचल मचा दी। युवक ने बताया कि श्रीराम मंदिर और प्रयागराज में बम रखा गया है। जल्द ही विस्फोट हो सकता है। आनन-फानन इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और खुफिया एजेंसियों को दी गई।
सर्विलांस सेल की मदद से युवक की लोकेशन कैंट कोतवाली क्षेत्र के माझा एरिया में निकली तो रात में ही उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मूलरूप से गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मल्लाहन का पुरवा, दुल्लापुर का रहने वाला है और वर्तमान में अपने ननिहाल में रहता है।
वह भोजन करके सोया था। इस बीच उसे कंपकंपी होने लगी। सपने में हनुमानजी आए, जिन्होंने पुलिस को फोन करके बम रखे होने की जानकारी देने को कहा, ताकि लोगों की जान बच जाए। उसने हनुमानजी के कहने पर ही फोन करने का दावा किया। ऐसे दावों के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक मानसिक मंदित है। उसका पिछले कई साल से इलाज चल रहा है। पहले भी वह इस तरह की हरकतें कर चुका है।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है। उसका मानसिक इलाज चल रहा है। शांतिभंग की आशंका में उसका चालान किया गया है।
राम मंदिर में अलर्ट, सख्त हुई सुरक्षा
राम मंदिर में बम रखे होने की सूचना के बाद से जिले में अलर्ट जारी हो गया। रात में ही मंदिर परिसर खंगाला गया। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस के जवानों और डॉग व बम स्क्वॉयड के साथ परिसर का निरीक्षण किया। एसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा चुस्त की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से 24 घंटे परिसर की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सख्त है। सतर्कता और बढ़ाई गई है।
Trending Videos
शनिवार की रात जिले की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का माथा उस समय चकरा गया, जब एक युवक ने डायल 112 पर फोन करके हलचल मचा दी। युवक ने बताया कि श्रीराम मंदिर और प्रयागराज में बम रखा गया है। जल्द ही विस्फोट हो सकता है। आनन-फानन इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और खुफिया एजेंसियों को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्विलांस सेल की मदद से युवक की लोकेशन कैंट कोतवाली क्षेत्र के माझा एरिया में निकली तो रात में ही उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मूलरूप से गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मल्लाहन का पुरवा, दुल्लापुर का रहने वाला है और वर्तमान में अपने ननिहाल में रहता है।
वह भोजन करके सोया था। इस बीच उसे कंपकंपी होने लगी। सपने में हनुमानजी आए, जिन्होंने पुलिस को फोन करके बम रखे होने की जानकारी देने को कहा, ताकि लोगों की जान बच जाए। उसने हनुमानजी के कहने पर ही फोन करने का दावा किया। ऐसे दावों के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक मानसिक मंदित है। उसका पिछले कई साल से इलाज चल रहा है। पहले भी वह इस तरह की हरकतें कर चुका है।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है। उसका मानसिक इलाज चल रहा है। शांतिभंग की आशंका में उसका चालान किया गया है।
राम मंदिर में अलर्ट, सख्त हुई सुरक्षा
राम मंदिर में बम रखे होने की सूचना के बाद से जिले में अलर्ट जारी हो गया। रात में ही मंदिर परिसर खंगाला गया। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस के जवानों और डॉग व बम स्क्वॉयड के साथ परिसर का निरीक्षण किया। एसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा चुस्त की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से 24 घंटे परिसर की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सख्त है। सतर्कता और बढ़ाई गई है।
