{"_id":"697636792dfcc994130137af","slug":"sog-in-charge-amresh-tripathi-will-receive-the-dgp-outstanding-service-award-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141909-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी को मिलेगा डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी को मिलेगा डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो-29- अमरेश कुमार त्रिपाठी
विज्ञापन
अयोध्या। जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं के त्वरित खुलासों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एसओजी प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी को डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। शासन से जारी 715 पुलिसकर्मियों की सूची में उनके अलावा दो मुख्य आरक्षियों ने भी जगह बनाई है।
मूलरूप से वाराणसी निवासी अमरेश कुमार त्रिपाठी की जिले में 15 अगस्त, 2022 को तैनाती हुई थी। इसके बाद से ही वह सर्विलांस और स्वाट टीम प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उनके तीन साल के कार्यकाल में हत्या, डकैती, दुष्कर्म, लूट समेत कई गंभीर आपराधिक घटनाओं का त्वरित खुलासा हुआ है। कोई भी चर्चित घटना का खुलासा लंबित नहीं है।
इस अवधि में कई अपराधियों से उनकी मुठभेड़ भी हुई है। हैदरगंज क्षेत्र में चर्चित मुठभेड़ में अपराधी ढेर भी हुए हैं। वहीं सुल्तानपुर में हुए चर्चित लूटकांड के खुलासे में भी उन्हें दायित्व सौंपा गया था। इन्हीं कार्यों के लिए उनका चयन शौर्य के आधार पर डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान के लिए हुआ है। इससे पहले उन्हें अपनी इसी कार्यशैली के कारण छह डीजीपी पदक मिल चुके हैं।
वहीं, उनके अलावा मुख्य आरक्षी देवाशीष और सौरभ सिंह को शौर्य के आधार पर डीजीपी सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी आदि ने संबंधित पुलिसकर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
Trending Videos
मूलरूप से वाराणसी निवासी अमरेश कुमार त्रिपाठी की जिले में 15 अगस्त, 2022 को तैनाती हुई थी। इसके बाद से ही वह सर्विलांस और स्वाट टीम प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उनके तीन साल के कार्यकाल में हत्या, डकैती, दुष्कर्म, लूट समेत कई गंभीर आपराधिक घटनाओं का त्वरित खुलासा हुआ है। कोई भी चर्चित घटना का खुलासा लंबित नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवधि में कई अपराधियों से उनकी मुठभेड़ भी हुई है। हैदरगंज क्षेत्र में चर्चित मुठभेड़ में अपराधी ढेर भी हुए हैं। वहीं सुल्तानपुर में हुए चर्चित लूटकांड के खुलासे में भी उन्हें दायित्व सौंपा गया था। इन्हीं कार्यों के लिए उनका चयन शौर्य के आधार पर डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान के लिए हुआ है। इससे पहले उन्हें अपनी इसी कार्यशैली के कारण छह डीजीपी पदक मिल चुके हैं।
वहीं, उनके अलावा मुख्य आरक्षी देवाशीष और सौरभ सिंह को शौर्य के आधार पर डीजीपी सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी आदि ने संबंधित पुलिसकर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
