{"_id":"69763cdf167267ce1f0d188c","slug":"vehicles-parked-on-the-highway-will-be-seized-and-fined-ayodhya-news-c-13-1-lko1075-1576954-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: हाईवे पर खड़े वाहन होंगे सीज, भरना पड़ेगा जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: हाईवे पर खड़े वाहन होंगे सीज, भरना पड़ेगा जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। शहर और हाईवे पर बढ़ती ट्रैफिक समस्या और हादसों की आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग ने सड़कों पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब प्रमुख मार्गों पर वाहन खड़ा करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर स्टे और होल्डिंग एरिया चिह्नित किए जाएंगे, जिससे सड़क पर जाम न लगे। सीज वाहनों के स्वामियों को पहली बार पकड़े जाने पर पांच हजार व दूसरी बार में दस हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
इसके साथ ही एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्गों पर बिना कारण खड़े पाए जाने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई तय होगी। कई बार चालक वाहन खराब होने या अन्य कारणों का हवाला देकर घंटों तक हाईवे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए अब प्रमुख मार्ग पर पहले से निर्धारित होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां चालान किए गए वाहनों को पुलिस की निगरानी में खड़ा कराया जाएगा। एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया कि हाईवे व अन्य मार्गों पर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना लगाया जाता है।
Trending Videos
इसके साथ ही एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्गों पर बिना कारण खड़े पाए जाने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई तय होगी। कई बार चालक वाहन खराब होने या अन्य कारणों का हवाला देकर घंटों तक हाईवे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए अब प्रमुख मार्ग पर पहले से निर्धारित होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां चालान किए गए वाहनों को पुलिस की निगरानी में खड़ा कराया जाएगा। एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया कि हाईवे व अन्य मार्गों पर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना लगाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
