{"_id":"6976362aa7232000170dc301","slug":"emerging-talents-were-honored-in-the-poster-competition-our-country-our-pride-ayodhya-news-c-97-1-lu11030-141896-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: हमारा देश हमारी शान पोस्टर प्रतियोगिता में उभरती प्रतिभाओं का हुआ सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: हमारा देश हमारी शान पोस्टर प्रतियोगिता में उभरती प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:56 PM IST
विज्ञापन
27- विद्यार्थियों की मिला पोस्टर प्रतियोगित का प्रमाण पत्र- संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। हमारा देश हमारी शान राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता के ग्रुप ए में विधि बंसल (जिंगल बेल स्कूल) ने प्रथम, तनिष्का (न्यू वेव एकेडमी) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में अंशिका (जेबी एकेडमी) प्रथम, प्रिया उपाध्याय (यश विद्या मंदिर) द्वितीय स्थान पर रहीं। ग्रुप सी में दीपशिखा (यश विद्या मंदिर) ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के कुल 183 बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप ए में यशस्वी दूबे (फैजाबाद पब्लिक स्कूल) और राधिका (प्राथमिक विद्यालय करमडांडा) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ग्रुप बी में वैष्णवी चौरसिया (पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर) को तृतीय और सृष्टि शर्मा (रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल) को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप सी में अंबुज मौर्या (आदर्श इंटर कॉलेज) को द्वितीय, प्रियांशी (एसआरडी इंटर कॉलेज) को तृतीय और जानवी मिश्रा (विद्या इंटरनेशनल) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यह प्रतियोगिता यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की ओर से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने सम्मानित किया। समारोह में कवयित्री डॉ. स्वदेश मल्होत्रा ने अपनी कविताओं से लोगों को भावविभोर कर दिया। समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा और प्रांतीय संगठन सचिव शीतला पांडेय, स्थानीय सचिव विवेकानंद पांडेय, भारती पाठक, आशीष महिंद्रा, विवेक जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के कुल 183 बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप ए में यशस्वी दूबे (फैजाबाद पब्लिक स्कूल) और राधिका (प्राथमिक विद्यालय करमडांडा) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ग्रुप बी में वैष्णवी चौरसिया (पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर) को तृतीय और सृष्टि शर्मा (रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल) को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप सी में अंबुज मौर्या (आदर्श इंटर कॉलेज) को द्वितीय, प्रियांशी (एसआरडी इंटर कॉलेज) को तृतीय और जानवी मिश्रा (विद्या इंटरनेशनल) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यह प्रतियोगिता यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की ओर से आयोजित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने सम्मानित किया। समारोह में कवयित्री डॉ. स्वदेश मल्होत्रा ने अपनी कविताओं से लोगों को भावविभोर कर दिया। समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा और प्रांतीय संगठन सचिव शीतला पांडेय, स्थानीय सचिव विवेकानंद पांडेय, भारती पाठक, आशीष महिंद्रा, विवेक जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
