सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Market boom: The wedding season has boosted business in Ayodhya

बाजार में बहार: सहालग ने बढ़ाया अयोध्या का कारोबार

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Fri, 30 Jan 2026 09:03 PM IST
विज्ञापन
Market boom: The wedding season has boosted business in Ayodhya
19- चौक बाजार में साड़ियों की खरीदारी करती महिलाएं -संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। शुक्र अस्त के कारण बीते दिनों बंद रहे मांगलिक कार्यों की वजह से रामनगरी के कारोबार में सुस्ती छाई हुई थी, लेकिन एक फरवरी को शुक्र मकर राशि में उदय होने जा रहे हैं, जिससे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। मांगलिक आयोजनों के चलते बाजारों में फिर से जान फूंक दी है। मांगलिक कार्यों की तैयारियों के बीच बाजार गुलजार है।
Trending Videos

सहालग के नजदीक आते ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है। शहर के प्रमुख बाजारों चौक, रिकाबगंज, महोबरा, नाका और सहादतगंज सहित अन्य बाजारों में रौनक लौट आई है। कारोबारियों का कहना है कि सहालग में करोड़ों का कारोबार होता है। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, सराफा, वाहन, फर्नीचर और खाद्य सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

चौक बाजार के कपड़ा कारोबारी राजेश कुमार ने कहा कि शुक्र अस्त के चलते करीब एक माह तक बाजार मंदा रहा। सहालग के नजदीक आते ही बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। हर दिन करीब 15 साड़ी बिक रही है। इंडो-वेस्टर्न और फ्यूजन वियर की मांग तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की बदलती पसंद को देखते हुए नए कलेक्शन मंगाए हैं।
रिकाबगंज के बर्तन दुकानदार संजय सोनी ने कहा कि मंदी के बाद अब बाजार पटरी पर लौट रहा है। ग्राहक डिजाइनर डिनर सेट, कप-प्लेट और शोवर क्रॉकरी की मांग सबसे ज्यादा कर रहे हैं।
बच्चों के सेक्शन में डिजिटल प्रिंट लहंगे और मिनी-शेरवानी की जबरदस्त मांग है। अंगूरी बाग के फर्नीचर कारोबारी अभिषेक ने कहा कि लोग अपने बजट के अनुसार फर्नीचर पसंद करते हैं। डबल बेड 11 से 25 हजार रुपये, सिंगल बेड छह से 12 हजार रुपये, सोफा सेट 10 से 30 हजार रुपये के दामों में उपलब्ध है।
महिलाओं में डिजाइनर साड़ियों की सबसे ज्यादा मांग
वजीरगंज के इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी शिवम सिंह ने कहा कि कारोबार बढ़ने लगा है। छोटी एलईडी टीवी 10 हजार से 20 हजार रुपये तक की रेंज में मिल रही हैं। कूलर पांच हजार से 20 हजार रुपये तक के दामों में हैं। इसके अलावा मिक्सी की भी अच्छी बिक्री हो रही है। चौक बाजार के कपड़ा कारोबारी प्रमोद ने कहा कि प्री-वेडिंग और रिसेप्शन के लिए मैचिंग दुपट्टा, स्टोल और अन्य एक्सेसरीज की बिक्री भी बढ़ी है। महिलाओं में डिजाइनर साड़ियों की सबसे ज्यादा मांग है। बनारसी, कांजीवरम और हल्की कढ़ाई वाली साड़ियां तेजी से बिक रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed