{"_id":"6946c714d1b9b805d60e5882","slug":"most-of-todays-muslims-were-hindus-earlier-brijbhushan-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139804-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे: बृजभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे: बृजभूषण
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
02- फिरोजपुर गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सांसद- संवाद
विज्ञापन
पूरा बाजार। मुस्लिम भी भगवान राम की ही संतान हैं और सभी सनातनी हैं। आज के जितने भी मुसलमान उनमें से अधिकतर पहले हिंदू ही थे। यह बातें शनिवार को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने कहीं। वह मसौधा क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
पूर्व सांसद ने कहा कि 10 से 15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दें तो अधिकांश मुस्लिम समाज सनातनी परंपरा से जुड़ा हुआ है। यदि चार से पांच पीढ़ी पीछे जाया जाए तो आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे। एसआईआर प्रक्रिया को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि इसमें सबसे अधिक वोट हिंदुओं के कट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गोंडा जिले में सबसे ज्यादा वोट ब्राह्मण समाज के कटे हैं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चार से पांच करोड़ वोट कटेंगे, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि दिवंगत हनुमान सिंह ने किसानों और ग्रामीण समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य किए। उनके निधन से क्षेत्र ने एक अनुभवी और सम्मानित व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस अवसर पर सरायरासी के प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
पूर्व सांसद ने कहा कि 10 से 15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दें तो अधिकांश मुस्लिम समाज सनातनी परंपरा से जुड़ा हुआ है। यदि चार से पांच पीढ़ी पीछे जाया जाए तो आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे। एसआईआर प्रक्रिया को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि इसमें सबसे अधिक वोट हिंदुओं के कट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गोंडा जिले में सबसे ज्यादा वोट ब्राह्मण समाज के कटे हैं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चार से पांच करोड़ वोट कटेंगे, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सांसद ने कहा कि दिवंगत हनुमान सिंह ने किसानों और ग्रामीण समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य किए। उनके निधन से क्षेत्र ने एक अनुभवी और सम्मानित व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस अवसर पर सरायरासी के प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
