Ayodhya News: पंजीकरण के मानक पूर्ण नहीं... 11 अस्पतालों को दिया गया नोटिस, 26 के पास नहीं मिला लाइसेंस
अयोध्या में पंजीकरण के मानक पूर्ण नहीं होने पर 11 अस्पतालों को नोटिस दिया गया है। वहीं 26 अस्पतालों के पास लाइसेंस नहीं मिला। निजी अस्पतालों के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया अभी तक नहीं पूरी हो सकी है।

विस्तार
यूपी के अयोध्या में पंजीकरण और नवीनीकरण के मानक पूरे न होने पर सीएमओ ने 11 निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा है। एक सप्ताह के अंदर कागजी और भौतिक खामियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया पूर्ण न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिले में 30 बेड के ऊपर के लगभग 190 निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित हैं। इनका पंजीकरण 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है। इसके बाद से ही नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। कई बार इसकी तिथि बढ़ाई गई है। इसके बावजूद अब तक लगभग 164 अस्पतालों का नवीनीकरण हो सका है। सीएमओ की ओर से तय की गई आखिरी समय सीमा 15 जुलाई को बीत चुकी है।
इसके बावजूद अब तक 26 अस्पतालों की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है। इनमें से 15 अस्पतालों ने तो आवेदन ही नहीं किया है, जबकि 11 अस्पतालों से आवेदन मिले में हैं तो उनमें कागजी खामियां हैं। नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि नोटिस के बाद इक्का-दुक्का लोगों ने कागज जमा किए हैं, जिनके परीक्षण के बाद नवीनीकरण किया जाएगा। दो अस्पतालों ने संचालन बंद करने का पत्र दिया है।
इन्हें भेजा गया है नोटिस
सुशीला नर्सिंग होम, अमर हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, पल्स हॉस्पिटल, गतिमान हॉस्पिटल, अकार्ड हॉस्पिटल, केके चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, रेयांश हॉस्पिटल, कनक हॉस्पिटल, डीबीएस मेमोरियल हॉस्पिटल व सन हॉस्पिटल।
पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए कई बार मौका दिया जा चुका है। अब बगैर नवीनीकरण के संचालित अस्पतालों की पड़ताल की जाएगी। बगैर पंजीयन के अस्पताल संचालित मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. सुशील कुमार बानियान, सीएमओ