{"_id":"697e34dfc5b1e34e1b07b577","slug":"one-road-is-being-built-while-another-is-falling-apart-ayodhya-news-c-97-1-ayo1044-142246-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: एक सड़क बन रही दूसरी की उड़ रहीं धज्जियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: एक सड़क बन रही दूसरी की उड़ रहीं धज्जियां
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:29 PM IST
विज्ञापन
फोटो 22-सड़क पर दौड़ रहे ट्रेलर
विज्ञापन
महबूबगंज। शृंगी ऋषि आश्रम जाने वाली सड़क पर क्षमता से अधिक भार के वाहनों के दौड़ने से सड़क टूट रही है। महबूबगंज चौराहे से तीन किलोमीटर की इस सड़क पर आश्रम के अलावा शेरवा घाट और सुजानपुर आदि गांवों के लोगों का आना-जाना रहता है।
जानकारों की माने तो पीडब्ल्यूडी की इस सड़क की भार क्षमता महज 10 टन की जबकि 50 टन वाले ट्रेलर फर्राटा भर रहे हैं। बताया जा रहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग और सरयू नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेलर निर्माण सामग्री लेकर दौड़ रहे हैं जिससे सड़क टूट गई और कई जगह गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से सुबह चार बजे से ही शृंगी ऋषि आश्रम को प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और सरयू स्नान के लिए जाते हैं। अंधेरा होने से पैदल और साइकिल सवार चोटिल भी हो रहे हैं। संत राम प्यारे दास, ओमप्रकाश दास, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता, अंजनी सिंह, किंकर यादव, सुरेंद्र सिंह आदि ने भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित करने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
जानकारों की माने तो पीडब्ल्यूडी की इस सड़क की भार क्षमता महज 10 टन की जबकि 50 टन वाले ट्रेलर फर्राटा भर रहे हैं। बताया जा रहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग और सरयू नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेलर निर्माण सामग्री लेकर दौड़ रहे हैं जिससे सड़क टूट गई और कई जगह गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से सुबह चार बजे से ही शृंगी ऋषि आश्रम को प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और सरयू स्नान के लिए जाते हैं। अंधेरा होने से पैदल और साइकिल सवार चोटिल भी हो रहे हैं। संत राम प्यारे दास, ओमप्रकाश दास, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता, अंजनी सिंह, किंकर यादव, सुरेंद्र सिंह आदि ने भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित करने की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
