{"_id":"697e33662db14b083e0f52c9","slug":"the-approaching-wedding-season-has-led-to-a-surge-in-fruit-prices-ayodhya-news-c-97-1-lu11030-142226-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: सहालग की आहट से फलों के दामों में उछाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: सहालग की आहट से फलों के दामों में उछाल
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:22 PM IST
विज्ञापन
18- देवकाली में फल खरीदते लोग- संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। ठंड के कारण मंद पड़ा फलों का कारोबार सहालग की आहट से करवट बदलने लगा है। बीते कुछ दिनों से ठंड और मांग में कमी के कारण मंद पड़े फल कारोबार में अब धीरे-धीरे तेजी आ रही है। फरवरी में शुरू हो रहे मांगलिक कार्यक्रमों के दौर से फलों की मांग में तेजी से बढ़ रहा है, जिसका असर उनकी कीमतों पर पड़ रहा है। फल मंडी से लेकर फुटकर दुकानों तक फलों के दाम अब आसमान छूने लगे हैं।
बाजार में सबसे ज्यादा उछाल अच्छी गुणवत्ता वाले सेब में है जो अब 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, अंगूर की आवक कम होने के कारण बाजारों में काला अंगूर 200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। सहालग सीजन के नजदीक आते ही बाजार में रौनक लौटने लगी है। सहालग में फलों की टोकरी और सजावट के चलते कीमतों में ओर तेजी आई है। चौक बाजार के कारोबारी सुशील ने कहा कि ठंड के कारण लोग ठंडी तासीर वाले फलों से दूरी बना रहे थे, जिससे बिक्री आधी हो गई थी। शादियों के ऑर्डर आने शुरू हो गए हैं, जिससे बाजार में जान आ गई है। मांगलिक कार्यक्रमों आयोजनों में फलों की खपत अधिक होती है, इसलिए आने वाले दिनों में मांग और बढ़ेगी।
देवकाली के फल कारोबारी राजेश कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले फलों की आवक सामान्य है, लेकिन मांग बढ़ने से दामों में तेजी आई है। अच्छी गुणवत्ता वाला जो सेब 160 रुपये किलो के दामों में मिल रहा था, वह अब 220 रुपये किलो के दामों में बिक रहा है। देवकाली के फल कारोबारी अजीत कुमार ने कहा कि सहालग सीजन में कारोबार बढ़ता है, लोग अभी से बुकिंग करवा रहे हैं। मांग बढ़ने से दाम भी बढ़े है। पहले केला 40 से 50 रुपये दर्जन में मिल रहा था वह अब 60 रुपये में मिल रहा है।
Trending Videos
बाजार में सबसे ज्यादा उछाल अच्छी गुणवत्ता वाले सेब में है जो अब 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, अंगूर की आवक कम होने के कारण बाजारों में काला अंगूर 200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। सहालग सीजन के नजदीक आते ही बाजार में रौनक लौटने लगी है। सहालग में फलों की टोकरी और सजावट के चलते कीमतों में ओर तेजी आई है। चौक बाजार के कारोबारी सुशील ने कहा कि ठंड के कारण लोग ठंडी तासीर वाले फलों से दूरी बना रहे थे, जिससे बिक्री आधी हो गई थी। शादियों के ऑर्डर आने शुरू हो गए हैं, जिससे बाजार में जान आ गई है। मांगलिक कार्यक्रमों आयोजनों में फलों की खपत अधिक होती है, इसलिए आने वाले दिनों में मांग और बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवकाली के फल कारोबारी राजेश कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले फलों की आवक सामान्य है, लेकिन मांग बढ़ने से दामों में तेजी आई है। अच्छी गुणवत्ता वाला जो सेब 160 रुपये किलो के दामों में मिल रहा था, वह अब 220 रुपये किलो के दामों में बिक रहा है। देवकाली के फल कारोबारी अजीत कुमार ने कहा कि सहालग सीजन में कारोबार बढ़ता है, लोग अभी से बुकिंग करवा रहे हैं। मांग बढ़ने से दाम भी बढ़े है। पहले केला 40 से 50 रुपये दर्जन में मिल रहा था वह अब 60 रुपये में मिल रहा है।
