सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Raj Bhavan will see the presentation of preparations for NAAC assessment

Ayodhya News: राज भवन देखेगा नैक मूल्यांकन की तैयारियों का प्रेजेंटेशन

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 08:24 PM IST
विज्ञापन
Raj Bhavan will see the presentation of preparations for NAAC assessment
विज्ञापन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियों का प्रेजेंटेशन जल्द ही राज भवन की ओर से देखा जाएगा। खुद विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसकी समीक्षा करेंगी। इसके लिए 10 मानदंडों पर रिपोर्ट तैयार करने में विभिन्न समितियों के अध्यक्ष जुटे हुए हैं।


इस संबंध में कुलसचिव विनय कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए 10 मानदंडों के तहत अध्यक्ष और उनके अधीन शिक्षकों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में सभी विभागों के प्रभारी अपने विभाग से संबंधित नैक मूल्याकंन के लिए जो भी सूचनाएं समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की ओर से मांगी जा रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजभवन से पहले कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह तीन नवंबर को नैक-2025 की तैयारियों का प्रेजेंटेशन देखेंगे। इसके मद्देजनर सभी निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, समन्वयक और आवासीय परिसर के शिक्षकों से कहा गया है कि इस अकादमिक वर्ष में संचालित हो रहे सभी पाठ्यक्रमों के तहत अपने विभागों की सूचनाएं पांच बिंदुओं पर उपलब्ध कराएं। इन बिंदुओं में कम्यूनिटी एक्टिविटी, वाटर एंड वेस्ट मैनेजमेंट, प्रोग्रेसिव टुवर्ड नेट जीरो, ग्रीन आडिट एंड इन्हेसेटिव और कोलैबोरेशन विद इंडस्ट्रीज व एनजीओ शामिल हैं।

इसी तरह टीचिंग व लर्निंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो. सीके मिश्र बनाए गए हैं। नियमित पाठ्यक्रम से हटकर की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित कमेटी की कमान प्रो. शैलेंद्र कुमार को दी गई है। गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह बनाए गए हैं। छात्रों के सीखने के बाद हासिल किए गए परिणाम से संबंधित कमेटी की जिम्मेदारी प्रो. नीलम पाठक को दी गई है। अनुसंधान और नवाचार के परिणाम से संबंधित कमेटी के अध्यक्ष प्रो. फर्रुख जमाल हैं। ग्रीन इनिशिएटिव से संबंधित कमेटी के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा बनाए गए हैं। इन कमेटियों में चार से नौ तक की संख्या में सदस्य भी शामिल किए गए हैं।
तैयारियों के लिए कमेटियां गठित
कुलपति की ओर से नैक मूल्यांकन की तैयारियों के लिए 10 मानदंडों के लिए अलग-अलग कमेटियां भी गठित की गई हैं। पाठ्यक्रम संबंधी कमेटी के अध्यक्ष प्रो. संत शरण मिश्र बनाए गए हैं। फैकल्टी रिसोर्स कमेटी की कमान प्रो. गंगाराम मिश्र को सौंपी गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर कमेटी का दायित्व प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल को दिया गया है। फाइनेंसियल रिसोर्स और प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. संग्राम सिंह होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed