{"_id":"6946c61a5f3102034b0baeeb","slug":"retired-soldier-who-came-to-treat-the-woman-created-a-ruckus-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-139799-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: महिला का इलाज कराने आए सेवानिवृत्त जवान ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: महिला का इलाज कराने आए सेवानिवृत्त जवान ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। जिला अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एक महिला की ईसीजी में विलंब हुआ। इससे नाराज होकर साथ में आए सेवानिवृत्त जवान ने जमकर हंगामा किया। मौके पर आई पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे शांत कराया।
छावनी क्षेत्र में रहने वाले संध्या के सीने व पेट दर्द में तेज दर्द होने पर उनके पड़ोस में रहने वाले सेवानिवृत्त जवान सत्येंद्र नाथ पांडेय उन्हें लेकर रात लगभग 09:30 बजे जिला अस्पताल आए। वहां इलाज तो शुरू हुआ, लेकिन महिला कर्मचारी न होने से ईसीजी जांच तत्काल नहीं हो सकी। इस पर आक्रोश जताते हुए सत्येंद्र नाथ ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने गाली-गलौज होने पर तीमारदार को धक्का देकर बाहर कर दिया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
इस बीच तीमारदार ने अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने स्टाफ नर्स भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया। मौके पर आई रिकाबगंज चौकी की पुलिस ने तीमारदार को समझा-बुझाकर शांत कराया तो वह महिला को लेकर निजी अस्पताल में चला गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक इमरजेंसी ओपीडी व अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि तीमारदार ने शिकायती पत्र दिया है, लेकिन विधिक कार्रवाई से इन्कार किया है। अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि महिला कर्मी न होने से जांच में विलंब हुआ था। कर्मचारी पहुंची तो वह मरीज लेकर चले गए।
Trending Videos
छावनी क्षेत्र में रहने वाले संध्या के सीने व पेट दर्द में तेज दर्द होने पर उनके पड़ोस में रहने वाले सेवानिवृत्त जवान सत्येंद्र नाथ पांडेय उन्हें लेकर रात लगभग 09:30 बजे जिला अस्पताल आए। वहां इलाज तो शुरू हुआ, लेकिन महिला कर्मचारी न होने से ईसीजी जांच तत्काल नहीं हो सकी। इस पर आक्रोश जताते हुए सत्येंद्र नाथ ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने गाली-गलौज होने पर तीमारदार को धक्का देकर बाहर कर दिया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच तीमारदार ने अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने स्टाफ नर्स भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया। मौके पर आई रिकाबगंज चौकी की पुलिस ने तीमारदार को समझा-बुझाकर शांत कराया तो वह महिला को लेकर निजी अस्पताल में चला गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक इमरजेंसी ओपीडी व अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि तीमारदार ने शिकायती पत्र दिया है, लेकिन विधिक कार्रवाई से इन्कार किया है। अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि महिला कर्मी न होने से जांच में विलंब हुआ था। कर्मचारी पहुंची तो वह मरीज लेकर चले गए।
