सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Sewer line will be laid along with drainage arrangements

Ayodhya News: जल निकासी का प्रबंध करने के साथ बिछेगी सीवर लाइन

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
Sewer line will be laid along with drainage arrangements
4- नगर की सरकार-आपके द्वार अभियान के तहत निरीक्षण करते महापौर- नगर निगम
विज्ञापन
अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अशोक सिंहल नगर और परमहंस रामचंद्र दास वार्ड में जल निकासी का प्रबंध करने के साथ ही सीवर लाइन बिछायी जाएगी। इसके बाद पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा करने के साथ गलियों का निर्माण कराया जाएगा। इससे आवागमन सुगम होगा।
Trending Videos


महापौर ने ''नगर की सरकार-आपके द्वार'' अभियान के तहत नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ शनिवार को दोनों वार्डों का निरीक्षण किया। सुबह 8.30 बजे महापौर व नगर आयुक्त दीनबंधु अस्पताल के पास पहुंचे और अशोक सिंहल वार्ड के सोना देवी मार्ग से निरीक्षण शुरू किया। उनके साथ पार्षद अंकित तिवारी भी थे। मुख्य मार्ग से जुड़े सोना देवी मार्ग का रैंप कच्चा देखकर महापौर ने नाराजगी जताई और खुले नाले के कॉर्नर में पटिया रखवाने का निर्देश दिया। विराट विश्वकर्मा मंदिर के पास नाली निर्माण का वादा किया। यहां नाली क्रॉसिंग के कारण सीवर लाइन बिछाने में कठिनाई हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने सोतिया नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। सफाई खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई। रामपथ पर सोलर लाइट लगाने की योजना बनाने का निर्देश दिया। रामघाट चौराहे पर नाले का कोना खुला पाया गया और अतिक्रमण की शिकायत मिली। उन्होंने जांच कर समस्या के समाधान करने का निर्देश जोनल अधिकारी को दिया।

श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला की ओर बढ़ने पर जल प्याऊ की जांच की तो पानी नहीं आ रहा था। अवर अभियंता जलकल को लीकेज ठीक कराने का निर्देश दिया। अहिराना पहुंचने पर गली में पानी का लीकेज ठीक करने का निर्देश दिया। यहां झाड़ू न लगने की शिकायत मिली। नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।

इसके बाद नगर निगम की टीम परमहंस रामचंद्र दास वार्ड के नयापुरवा स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी पहुंची। यहां पार्षद कृष्ण गोपाल भी पहुंचे। स्थानीय लोगों ने नव विकसित हो रही कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने, लटके तार को ऊंचा करने, नाली निर्माण व स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता बताई। महापौर ने पहले चरण में सीवर लाइन व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का भरोसा किया।
नगर आयुक्त ने कॉलोनी में निरंतर फॉगिंग कराने और गृह व जल कर संबंधी समस्या का निदान कराने के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ व भारत भार्गव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र सिंह, महाप्रबंधक जलकल सौरभ, सहायक अभियंता निर्माण राजपति यादव व भारत सिंह वर्मा, मधुकरिया संत मिथिला बिहारी दास व नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed