{"_id":"68c2e96e8708653c2b0410f4","slug":"stranded-devotees-reached-simikot-from-hilsa-and-breathed-a-sigh-of-relief-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-134994-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: हिलसा से सिमीकोट पहुंचे फंसे श्रद्धालु, ली राहत की सांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: हिलसा से सिमीकोट पहुंचे फंसे श्रद्धालु, ली राहत की सांस
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:53 PM IST
विज्ञापन

03- सिमीकोट में मौजूद अयोध्या के श्रद्धालु- स्वयं
विज्ञापन
अयोध्या। नेपाल के हालत में सुधार के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट रहे अयोध्या के फंसे आठ श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार को राहत मिली है। नेपाल-चीन सीमा पर हिलसा हिल स्टेशन से यह सभी श्रद्धालु चॉपर से सिमीकोट पहुंच गए। इससे श्रद्धालुओं के साथ उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। देर रात श्रद्धालुओं के सिमीकोट से निकलकर नेपालगंज पहुंचने की संभावना है, जहां से शुक्रवार सुबह तक उनकी घर वापसी की उम्मीद है। अयोध्या के आठ समेत 28 श्रद्धालु 24 घंटे तक हिलसा में फंसे हुए थे।
नेपाल में बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने सीमा पर यातायात को रोक दिया है। हिलसा में फंसे श्रद्धालु सुशील राजपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चॉपर के जरिये हम सभी हिलसा स्टेशन से निकलकर सिमीकोट पहुंच गए हैं। हिलसा की तुलना में यहां के हालात ठीक हैं। मौसम भी कुछ हद तक ठीक है। हिलसा में बर्फीली हवा ने बहुत परेशान किया। सिमीकोट के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां से देर शाम हम सभी के निकलने की संभावना है। यहां से हम नेपालगंज आएंगे, फिर वाहन से अपने घर पहुंच जाएंगे।
अयोध्या के श्रद्धालुओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित किया है। इधर, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यवसायी धीरज राजपाल के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से बात कर उनका हालचाल लिया और सकुशल घर वापसी कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर अयोध्या के श्रद्धालुओं की सकुशल घर वापसी कराने की अपील की है।

Trending Videos
नेपाल में बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने सीमा पर यातायात को रोक दिया है। हिलसा में फंसे श्रद्धालु सुशील राजपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चॉपर के जरिये हम सभी हिलसा स्टेशन से निकलकर सिमीकोट पहुंच गए हैं। हिलसा की तुलना में यहां के हालात ठीक हैं। मौसम भी कुछ हद तक ठीक है। हिलसा में बर्फीली हवा ने बहुत परेशान किया। सिमीकोट के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां से देर शाम हम सभी के निकलने की संभावना है। यहां से हम नेपालगंज आएंगे, फिर वाहन से अपने घर पहुंच जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या के श्रद्धालुओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित किया है। इधर, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यवसायी धीरज राजपाल के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से बात कर उनका हालचाल लिया और सकुशल घर वापसी कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर अयोध्या के श्रद्धालुओं की सकुशल घर वापसी कराने की अपील की है।