{"_id":"691a164207f3e525090dc292","slug":"the-district-will-get-two-more-government-high-schools-with-an-investment-of-rs-272-crore-ayodhya-news-c-13-lko1045-1474044-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: 2.72 करोड़ से जिले को मिलेंगे दो और राजकीय हाईस्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: 2.72 करोड़ से जिले को मिलेंगे दो और राजकीय हाईस्कूल
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। जिले में दो नए राजकीय हाईस्कूल के निर्माण का काम जोरों पर है। 2.72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ये दोनों विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इससे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। इन विद्यालयोंं के बनने के बाद जिले में कुल 30 राजकीय विद्यालय हो जाएंगे।
पहला राजकीय हाईस्कूल कोटिया, अमानीगंज में बनाया जा रहा है, जो लगभग तैयार हो चुका है। विभाग इसे आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में शुरू कराने की तैयारी में है। भवन निर्माण का अधिकांश काम पूरा हो गया है। अंतिम चरण में रंगाई-पुताई, बिजली फिटिंग और परिसर के सुंदरीकरण का काम चल रहा है।
दूसरा विद्यालय पूरेसहलाल में बन रहा है। इसका निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। विभाग का लक्ष्य इसे 2027-28 के सत्र से शुरू करने का है। भवन की दीवारें, छत और आधारभूत ढांचा तैयार किया जा चुका है। अब लैब, प्रशासनिक कक्ष, खिड़की-दरवाजे और अन्य फिनिशिंग वर्क की प्रक्रिया शुरू होगी।
दोनों विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए छह क्लास रूम, एक कंप्यूटर रूम, एक ऑफिस, एक क्राफ्ट रूम और पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, बाउंड्रीवॉल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रत्येक विद्यालय पर 1.36 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।
-कोटिया और पूरेसहलाल में बन रहे दोनों राजकीय विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। कोटिया वाला विद्यालय अगले सत्र से शुरू हो जाएगा, जबकि पूरेसहलाल में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और 2027 तक पूरा हो जाएगा। - डॉ. पवन तिवारी, डीआईओएस
Trending Videos
पहला राजकीय हाईस्कूल कोटिया, अमानीगंज में बनाया जा रहा है, जो लगभग तैयार हो चुका है। विभाग इसे आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में शुरू कराने की तैयारी में है। भवन निर्माण का अधिकांश काम पूरा हो गया है। अंतिम चरण में रंगाई-पुताई, बिजली फिटिंग और परिसर के सुंदरीकरण का काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा विद्यालय पूरेसहलाल में बन रहा है। इसका निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। विभाग का लक्ष्य इसे 2027-28 के सत्र से शुरू करने का है। भवन की दीवारें, छत और आधारभूत ढांचा तैयार किया जा चुका है। अब लैब, प्रशासनिक कक्ष, खिड़की-दरवाजे और अन्य फिनिशिंग वर्क की प्रक्रिया शुरू होगी।
दोनों विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए छह क्लास रूम, एक कंप्यूटर रूम, एक ऑफिस, एक क्राफ्ट रूम और पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, बाउंड्रीवॉल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रत्येक विद्यालय पर 1.36 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।
-कोटिया और पूरेसहलाल में बन रहे दोनों राजकीय विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। कोटिया वाला विद्यालय अगले सत्र से शुरू हो जाएगा, जबकि पूरेसहलाल में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और 2027 तक पूरा हो जाएगा। - डॉ. पवन तिवारी, डीआईओएस