{"_id":"681d0497061375927a066136","slug":"babu-khan-attacked-pakistan-twice-by-entering-its-home-also-fought-with-china-baghpat-news-c-28-1-bpt1004-131067-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: पाकिस्तान को दो बार घर में घुसकर मारा, चीन से भी लड़े बाबू खान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: पाकिस्तान को दो बार घर में घुसकर मारा, चीन से भी लड़े बाबू खान
संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत
Updated Fri, 09 May 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

दो बार घर में घुसकर मारा पाकिस्तान...एक बार चीन से भी लड़े बाबू खान। ढिकौली गांव में परिवार के

Trending Videos
बागपत/रटौल। भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान में आतंकियों को मौत के घाट उतारा है, उससे दिल को ठंडक पहुंची है। शुरूआत से ही पाकिस्तान की फितरत है कि जब तक मार नहीं खाएगा, तब तक बाज नहीं आएगा। ऐसा कहकर 85 वर्षीय पूर्व सैनिक बाबू खान उन यादों में खो गए, जब पाकिस्तान के साथ युद्ध में दो बार हिस्सा लिया। बोले कि मौका मिलने पर फिर पाकिस्तान से लड़ने को तैयार हूं।
ढिकौली गांव के बाबू खान ने सेना से मिले दो मेडल दिखाते हुए बताया कि वह 1961 में सेना में भर्ती हुए। एक साल बाद 1962 में चीन के खिलाफ युद्ध में हिस्सा लिया। वर्ष 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा। तब उन्होंने साथी सैनिकों के साथ लाहौर में घुसकर पाकिस्तानी सैनिकों को मारा था। वहां बिजली की लाइनों को तहस-नहस किया। पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था, लेकिन अपनी फितरत के मुताबिक नापाक हरकतें करने लगा।
फिर वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध हुआ। इस युद्ध में मुझे भाग लेने का मौका मिला। कलकत्ता में बांग्लादेश सीमा पर लड़ाई लड़ी थी। पाकिस्तान सेना ने आत्मसमर्पण किया, जिन्हें बंदी बनाने का मुझे भी मौका मिला था। बांग्लादेश बनने पर युद्ध खत्म हो गया था।
बोले कि शुरू से ही पाकिस्तानी सेना मानवता विरोधी काम करती आई है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत थी। बोले कि सरकार मौका दे तो बॉर्डर पर पाकिस्तानियों से लड़ने को तैयार हूं। जरूरत पड़ने पर अपने चार बेटों तथा एक पौत्र को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए भी भेजने को तैयार हूं।
विज्ञापन
Trending Videos
ढिकौली गांव के बाबू खान ने सेना से मिले दो मेडल दिखाते हुए बताया कि वह 1961 में सेना में भर्ती हुए। एक साल बाद 1962 में चीन के खिलाफ युद्ध में हिस्सा लिया। वर्ष 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा। तब उन्होंने साथी सैनिकों के साथ लाहौर में घुसकर पाकिस्तानी सैनिकों को मारा था। वहां बिजली की लाइनों को तहस-नहस किया। पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था, लेकिन अपनी फितरत के मुताबिक नापाक हरकतें करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिर वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध हुआ। इस युद्ध में मुझे भाग लेने का मौका मिला। कलकत्ता में बांग्लादेश सीमा पर लड़ाई लड़ी थी। पाकिस्तान सेना ने आत्मसमर्पण किया, जिन्हें बंदी बनाने का मुझे भी मौका मिला था। बांग्लादेश बनने पर युद्ध खत्म हो गया था।
बोले कि शुरू से ही पाकिस्तानी सेना मानवता विरोधी काम करती आई है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत थी। बोले कि सरकार मौका दे तो बॉर्डर पर पाकिस्तानियों से लड़ने को तैयार हूं। जरूरत पड़ने पर अपने चार बेटों तथा एक पौत्र को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए भी भेजने को तैयार हूं।