{"_id":"6855ba6f3d647e3a5001d7ac","slug":"crime-news-baghpat-news-c-28-1-smrt1010-133496-2025-06-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: चलती ट्रेन में खेकड़ा के युवक की पीट पीटकर हत्या, 10 दिन पहले भी ट्रेन में हुई थी मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: चलती ट्रेन में खेकड़ा के युवक की पीट पीटकर हत्या, 10 दिन पहले भी ट्रेन में हुई थी मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Sat, 21 Jun 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
सार
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर खेकड़ा के समीप दिल्ली से आ रही ट्रेन में शुक्रवार रात सीट पर बैठने को लेकर यात्री आपस में भिड़ गए।

हत्या (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर खेकड़ा के समीप दिल्ली से आ रही ट्रेन में शुक्रवार रात सीट पर बैठने को लेकर यात्री आपस में भिड़ गए। इसमें खेकड़ा कस्बे मोहल्ला अहिरान के दीपक यादव (39) की पीट पीटकर हत्या कर कर दी गई। इसका पता चलने पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला अहिरान निवासी ऋषि यादव का बेटा दिल्ली में नौकरी करता था, जो शुक्रवार देर रात दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन से वापस लौट रहा था। ट्रेन चलते ही उसकी कुछ यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि खेकड़ा के पास आने पर उनमें मारपीट हो गई और यात्रियों के एक गुट ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका पता चलने पर ट्रेन को खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया तो हमलावर भाग गए।
विज्ञापन
Trending Videos
मोहल्ला अहिरान निवासी ऋषि यादव का बेटा दिल्ली में नौकरी करता था, जो शुक्रवार देर रात दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन से वापस लौट रहा था। ट्रेन चलते ही उसकी कुछ यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि खेकड़ा के पास आने पर उनमें मारपीट हो गई और यात्रियों के एक गुट ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका पता चलने पर ट्रेन को खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया तो हमलावर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल दीपक का अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी और ट्रेन में सवार कई यात्रियों से पूछताछ भी की। जीआरपी पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
10 दिन पहले भी ट्रेन में हुई थी मारपीट
दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर करीब 10 दिन पहले ट्रेन में सीट पर बैठने के विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। आरोप है कि एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था। बताया जाता है कि वे सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने ट्रेन में चढ़ते ही सीटों पर बैठे शामली जिले के युवकों को सीटों से उठाना शुरू कर दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
विवाद में उन्होंने शामली के युवकों पर हमला बोल दिया। इससे प्रिंस, मनीष, दीपक, रोहित और मुकेश सहित 10 से अधिक युवा घायल हो गए। प्रिंस को तो उन्होंने चलती ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना के बाद हमलावर गोठरा और फखरपुर के रेलवे हॉल्टों पर उतरते हुए फरार हो गए थे।
10 दिन पहले भी ट्रेन में हुई थी मारपीट
दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर करीब 10 दिन पहले ट्रेन में सीट पर बैठने के विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। आरोप है कि एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था। बताया जाता है कि वे सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने ट्रेन में चढ़ते ही सीटों पर बैठे शामली जिले के युवकों को सीटों से उठाना शुरू कर दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
विवाद में उन्होंने शामली के युवकों पर हमला बोल दिया। इससे प्रिंस, मनीष, दीपक, रोहित और मुकेश सहित 10 से अधिक युवा घायल हो गए। प्रिंस को तो उन्होंने चलती ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना के बाद हमलावर गोठरा और फखरपुर के रेलवे हॉल्टों पर उतरते हुए फरार हो गए थे।