सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Exclusive: Due to the storm, the farmers became poor and the contractors became rich

Exclusive:आंधी के कहर में अन्नदाता कंगाल और ठेकेदार हुए मालामाल, ट्यूबवेल ठप, सूखी फसलें

मुकेश पंवार, संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 06 Jun 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में आंधी में 22 मई को खंभे टूटने पर अभी तक नहीं लगाए गए। ऐसे में किसानों को दो से तीन हजार रुपये में खंभा खरीदना पड़ रहा है। वहीं जिले में अभी तक सैकड़ों नलकूप पड़े ठप, फसलों के सूखने से किसानों के लिए परेशानी हो रही है।

Exclusive: Due to the storm, the farmers became poor and the contractors became rich
आंधी से टूटे बिजली के खंभे और पेड़ - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

यहां आंधी के कहर में अन्नदाता कंगाल हो गए और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं क्योंकि आंधी से काफी खंभे टूटने से नलकूप अभी तक बंद पड़े हुए हैं और फसलें सूखने लगी हैं। ऊर्जा निगम के पास जितने खंभे थे, उनको लगा दिया और अब खंभे खत्म होने पर किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो गई। किसानों को मजबूरी में दो-तीन हजार रुपये में ठेकेदारों से खंभे खरीदने पड़ रहे हैं।

विज्ञापन
Trending Videos


जिले में 22 मई की रात को आंधी के कारण 510 खंभों के साथ ही करीब 50 किमी लाइन टूट गई थी। इसके अलावा 32 केवी क्षमता के सभी 82 उप केंद्रों पर ब्रेकडाउन आ गया था। आंधी का इतना कहर था कि ऊर्जा निगम को आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, वहीं अन्नदाताओं को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 5 जून को आपके शहर में क्या हुआ
 

अब स्थिति यह है कि विभाग के पास खंभे नहीं बचे हैं। इस समय 500 से अधिक खभों की आवश्यकता है। वहीं स्टोर में सामग्री खत्म होने की वजह से नलकूपों की लाइन चालू नहीं हो रही है और नलकूप बंद रहने से किसानों की फसल सूख रही है। किसान लगातार विभागीय अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। उधर, किसानों की मजबूरी का ठेकेदार फायदा उठा रहे हैं। किसान उनसे दो-तीन हजार रुपये में खंभा खरीदने को मजबूर है।

केस नंबर एक
आंधी में चार खंभे व लाइन टूट गई थी। तभी से नलकूप बंद है। 100 बीघा फसल बिन पानी सूख रही है। अवर अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक शिकायत की जा चुकी है। कोई समाधान नहीं निकला। मजबूरन एक ठेकेदार से महंगे दामों में खंभे खरीदने पड़े। -पिंटू खोखर, दोघट
 

केस नंबर दो
बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल गांव के जंगल में 15 दिनों से खेतों की लाइन व खंभे टूटे पड़े हैं। इसकी वजह से 40 किसानों की फसल सूख रही है। सड़क किनारे टूटी लाइन व खंभों से हादसे का भी डर सता रहा है। अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं, मगर कोई हल नहीं निकला। अब ठेकेदार से महंगे दामों में खंभे व तार खरीदकर लाइन ठीक करा रहे हैं। -यशपाल चौधरी, बिजरौल

आंधी से काफी संख्या में खंभे टूट गए और स्टोर में सामग्री भी खत्म है। कुछ जगहों से ठेकेदार की ओर से महंगे दामों में खंभे देने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी भी जांच की जाएगी। जैसे ही स्टोर में सामग्री उपलब्ध होगी, तुरंत उनको लगाकर लाइनों को ठीक कर दिया जाएगा। -नितिन जायसवाल, अधिशासी अभियंता द्वितीय बड़ौत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed