{"_id":"68c712d77c189681c50b2f9e","slug":"irregularities-found-in-mnrega-villages-money-given-without-work-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-138428-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: मनरेगा में गांवों में मिली अनियमतता, बिना काम के दिए गए रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: मनरेगा में गांवों में मिली अनियमतता, बिना काम के दिए गए रुपये
विज्ञापन

विज्ञापन
- मनरेगा के सोशल ऑडिट में पकड़ में आई गड़बड़ी, अभी तक छपरौली व बिनौली ब्लॉक में सामने आया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों में अनियमितता मिली है। सोशल ऑडिट में यह अनियमितता सामने आई है। बिनौली व छपरौली ब्लॉक में मामला सामने आने के बाद उन कार्यों से संबंधित फाइलों को मांगा गया है, जिनमें अनियमितता मिली।
मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में श्रमिकों से मिट्टी भराव, नाला खोदाई कराना समेत अन्य कार्य कराए जाते हैं। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का पिछले महीने सोशल ऑडिट कराया गया तो बिनौली व छपरौली ब्लॉक में काफी अनियमितता मिली है। इनमें छपरौली ब्लॉक की ओढ़ापुर आदलाबाद में 18429 रुपये की गड़बड़ी मिली तो यहां के कार्य के अभिलेख मांगे गए। सचिव दीपा सिंह के पास अभिलेख नहीं मिले।
इसके अलावा सोंटी गांव में नालों की खोदाई व सफाई कार्य में अनियमितता, चांदनहेड़ी गांव में श्रमिकों को बिना कार्य किए ही भुगतान कर दिया गया। नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं दिया गया है। जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा ने कहा कि संबंधित बीडीओ व सचिवों को पत्र भेजकर सोशल ऑडिट में मिली कमियों का निस्तारण करने के लिए अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
--
बिनौली मेें 12 ग्राम पंचायतों के ऑडिट में मिली अनियमितता
बिनौली ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में ऑडिट किया गया तो वहां अनियमितता मिली। शाहजहांपुर गांव में 15879 रुपये की अनियमितता पकड़ में आई है। इसके अलावा 11 ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य सहित अन्य कार्य में अनियमितता मिली है और सचिवों से अभिलेख मांगे तो वह दिखा नहीं सके।
--
सचिवों के नहीं पहुंचने पर सोशल ऑडिट नहीं हुआ
इसके अलावा छह ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट करने के लिए सचिवों को बुलाया गया था। बैठक में सचिवों के नहीं आने के कारण सोशल ऑडिट नहीं हो सका। इस कारण गांवों की कमियों का पता नहीं चला सका। इस मामले में अधिकारियों को पत्र लिखकर अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों में अनियमितता मिली है। सोशल ऑडिट में यह अनियमितता सामने आई है। बिनौली व छपरौली ब्लॉक में मामला सामने आने के बाद उन कार्यों से संबंधित फाइलों को मांगा गया है, जिनमें अनियमितता मिली।
मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में श्रमिकों से मिट्टी भराव, नाला खोदाई कराना समेत अन्य कार्य कराए जाते हैं। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का पिछले महीने सोशल ऑडिट कराया गया तो बिनौली व छपरौली ब्लॉक में काफी अनियमितता मिली है। इनमें छपरौली ब्लॉक की ओढ़ापुर आदलाबाद में 18429 रुपये की गड़बड़ी मिली तो यहां के कार्य के अभिलेख मांगे गए। सचिव दीपा सिंह के पास अभिलेख नहीं मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा सोंटी गांव में नालों की खोदाई व सफाई कार्य में अनियमितता, चांदनहेड़ी गांव में श्रमिकों को बिना कार्य किए ही भुगतान कर दिया गया। नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं दिया गया है। जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा ने कहा कि संबंधित बीडीओ व सचिवों को पत्र भेजकर सोशल ऑडिट में मिली कमियों का निस्तारण करने के लिए अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बिनौली मेें 12 ग्राम पंचायतों के ऑडिट में मिली अनियमितता
बिनौली ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में ऑडिट किया गया तो वहां अनियमितता मिली। शाहजहांपुर गांव में 15879 रुपये की अनियमितता पकड़ में आई है। इसके अलावा 11 ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य सहित अन्य कार्य में अनियमितता मिली है और सचिवों से अभिलेख मांगे तो वह दिखा नहीं सके।
सचिवों के नहीं पहुंचने पर सोशल ऑडिट नहीं हुआ
इसके अलावा छह ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट करने के लिए सचिवों को बुलाया गया था। बैठक में सचिवों के नहीं आने के कारण सोशल ऑडिट नहीं हो सका। इस कारण गांवों की कमियों का पता नहीं चला सका। इस मामले में अधिकारियों को पत्र लिखकर अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की है।