ईस्टर्न पेरीफेरल पर हादसा: झगड़ रहे ट्रक और पिकअप चालक को कंटेनर ने रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सरफाबाद के पास एक कंटेनर ट्रक ने सड़क किनारे झगड़ रहे ट्रक और पिकअप चालक को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
विस्तार
जानकारी के अनुसार, कासगंज जनपद के थाना सहावर के दमपुरा गांव निवासी 24 वर्षीय अंशु पुत्र उदयवीर पिकअप लेकर हरियाणा से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। सरफाबाद के पास नवोदय विद्यालय के समीप उसकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह ट्रक राजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मिलयानी, जिला भिवानी (हरियाणा) चला रहा था और उसके साथ उसका भाई राजू भी सवार था।
सूचना मिलते ही हाईवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया और परिजनों को सूचना दे दी है। कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।