{"_id":"681cc3e7ab36fc3e9f04c59e","slug":"wife-s-murder-prashant-said-a-little-anger-has-ruined-my-life-what-will-happen-to-my-son-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पत्नी की हत्या: जेल जाते हुए बोला प्रशांत- जरा सी देर के गुस्से ने बर्बाद कर दिया जीवन, क्या होगा मेरे बेटे का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पत्नी की हत्या: जेल जाते हुए बोला प्रशांत- जरा सी देर के गुस्से ने बर्बाद कर दिया जीवन, क्या होगा मेरे बेटे का
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 08 May 2025 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Murder in Baghpat: ठाकुरद्वारा मोहल्ले में प्रशांत ने अपनी पत्नी नेहा की छुरे से 19 वार कर हत्या कर दी। बृहस्पतिवार को उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उसका चार साल का बेटा अपनी नानी के पास है।

प्रशांत और नेहा।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी नेहा की छुरे से 19 वार करके हत्या करने वाला पति प्रशांत रातभर हवालात में बैठा रहा। वह न सोया और खाना भी नहीं खाया। मेडिकल कराने के बाद पुलिसकर्मी उसे जेल ले जाने लगे तो उसने कहा कि थोड़ी देर के गुस्से ने जीवन बर्बाद कर दिया। वह अपने बेटे के भविष्य को लेकर जरूर परेशान दिखा।
विज्ञापन
Trending Videos

प्रशांस से बरामद छुरा।
- फोटो : अमर उजाला
ठाकुरद्वारा मोहल्ले में प्रशांत ने पत्नी नेहा की छुरे से गले पर वार करके हत्या करने के बाद दिव्यांग ससुर विनोद को भी घायल कर दिया था। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया। पूछताछ में प्रशांत ने पत्नी नेहा पर किसी से फोन पर बात करने और उसके घर आने से पहले कॉल रिकार्ड डिलीट करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी के फोन का व्हॉट्सएप हैक कर अपने मोबाइल में चला लिया। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने फोन पर जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे क्षुब्ध होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी। रातभर हवालात में बंद रहे प्रशांत ने जेल जाते समय कहा कि थोड़ी देर के गुस्से ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया।
वह कुछ देर के लिए अपने गुस्से पर काबू कर लेता तो उसका जीवन बर्बाद नहीं होता। उसे बेटे की चिंता भी सता रही थी और उसने कहा कि अब बेटे का क्या होगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रशांत को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बेटा अपनी नानी के पास
नेहा अपने चार वर्षीय बेटे के साथ अपनी मां रंजीता के पास रह रही थी। नेहा की हत्या के बाद पुलिस ने उसके पति प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका बेटा अपनी नानी रंजीता के पास ही है। फिलहाल वही उसकी परवरिश करेंगी।
नेहा अपने चार वर्षीय बेटे के साथ अपनी मां रंजीता के पास रह रही थी। नेहा की हत्या के बाद पुलिस ने उसके पति प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका बेटा अपनी नानी रंजीता के पास ही है। फिलहाल वही उसकी परवरिश करेंगी।