{"_id":"686d3033e322f03ea101c508","slug":"bahraich-when-the-wife-refused-to-make-a-drink-he-beat-her-and-threw-her-out-of-the-house-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजीबोगरीब मामला: पति ने पत्नी से कहा ड्रिंक बनाओ... मना करने पर बन गया हैवान, फिर घर से निकाल दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अजीबोगरीब मामला: पति ने पत्नी से कहा ड्रिंक बनाओ... मना करने पर बन गया हैवान, फिर घर से निकाल दिया
अमर उजाला नेटवर्क, शिवपुर (बहराइच)
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पति ने पत्नी को शराब का पैग बनाने के लिए कहा पर पत्नी ने इन्कार कर दिया। इस पर पति हैवान बन गया।

- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच के नानपारा क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न व महिला हिंसा का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए पीटकर घर से निकाल दिया क्योंकि उसने शराब का पैग बनाने से मना कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति व ससुर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
खैरीघाट क्षेत्र के अरनवा निवासी पूनम ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका विवाह दो वर्ष पहले नानपारा के कौव्वाभारी निवासी सुनील के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति सुनील व ससुर शिवराज दहेज के लिए बहाने बनाकर पीटते थे। शनिवार की शाम लगभग पांच बजे पति सुनील ने शराब का पैग बनाने के लिए कहा। मना करने पर गालियां दीं और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - धर्मांतरण की छांगुर स्टोरी: आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर, CM बोले- सभी अपराधियों की संपत्तियां होंगी जब्त
ये भी पढ़ें - यूपी: बिजली के निजीकरण के खिलाफ देशभर के बिजलीकर्मी कल हड़ताल पर, 27 लाख कर्मचारी होंगे शामिल; होगा ये असर
इतने से मन नहीं भरा तो रविवार की सुबह पीटकर घर से निकाल दिया। 30 हजार रुपये लिए बिना वापस न आने की बात कही। इसके बाद से वह मायके में रह रही हैं। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि सुनील व शिवराज पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।