{"_id":"681bb312b8737dec4205a0eb","slug":"construction-of-pauhar-road-started-at-a-cost-of-42-crores-banda-news-c-212-1-bnd1004-126139-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पौहार मार्ग का 42 करोड़ की लागत से निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पौहार मार्ग का 42 करोड़ की लागत से निर्माण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 08 May 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बदौसा। कस्बे से पौहार के लिए 42 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही लोग इस मार्ग पर वाहनों से फर्राटा भर सकेंगे। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बिना खोदाई के ही बनाई जा रही है। इससे ऊंची हो रही है और लोगों के मकान नीचे होने से दिक्कतें हो रही हैं।
कस्बे से पौहार मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। विभाग द्वारा पुरानी सड़क के ऊपर ही निर्माण कराए जाने से सड़क मूल सतह से दो से ढाई फीट ऊंची हो गई है, जिससे एक सैकड़ा से अधिक लोगों के मकान दब गए हैं। कस्बा के उदित नारायण द्विवेदी, पप्पू, आदित्य वाजपेयी, अतुल गुप्ता, संदीप जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन जैन, राहुल तिवारी आदि ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में की है। बताया कि 42 करोड़ रुपये की लागत से पंद्रह किमी लंबे बदौसा-पौहार मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत तो मिलेगी, पर लोक निर्माण की मनमानी से उन्हें दिक्कतें भी उठानी पड़ सकती हैं।
-सड़क का निर्माण इस्टीमेट के अनुरूप ही कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मूल सतह से ऊंचा निर्माण होने से कुछ लोगों के मकान नीचे हो गए हैं, जिससे वह परेशान हैं। -अनूप कुमार, अवर अभियंता, लोनिवि
विज्ञापन
Trending Videos
कस्बे से पौहार मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। विभाग द्वारा पुरानी सड़क के ऊपर ही निर्माण कराए जाने से सड़क मूल सतह से दो से ढाई फीट ऊंची हो गई है, जिससे एक सैकड़ा से अधिक लोगों के मकान दब गए हैं। कस्बा के उदित नारायण द्विवेदी, पप्पू, आदित्य वाजपेयी, अतुल गुप्ता, संदीप जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन जैन, राहुल तिवारी आदि ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में की है। बताया कि 42 करोड़ रुपये की लागत से पंद्रह किमी लंबे बदौसा-पौहार मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत तो मिलेगी, पर लोक निर्माण की मनमानी से उन्हें दिक्कतें भी उठानी पड़ सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
-सड़क का निर्माण इस्टीमेट के अनुरूप ही कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मूल सतह से ऊंचा निर्माण होने से कुछ लोगों के मकान नीचे हो गए हैं, जिससे वह परेशान हैं। -अनूप कुमार, अवर अभियंता, लोनिवि