{"_id":"624f29861beacc0903622630","slug":"farmers-anger-against-mahoba-police-banda-news-knp6899265141","type":"story","status":"publish","title_hn":"महोबा पुलिस के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महोबा पुलिस के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा
विज्ञापन

नेशनल हाईवे पर चंदा मांगते किसान यूनियन के पदाधिकारी और किसान।
- फोटो : BANDA
विज्ञापन
बांदा। महोबा पुलिस के खिलाफ किसानों का गुस्सा गुरुवार को मंडल मुख्यालय बांदा की सड़कों पर फूट पड़ा। बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कटोरा लेकर महोबा पुलिस के लिए भीख मांगी। पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देकर बांदा में 122 दिन से अनशन पर बैठे महोबा के किसानों पर दर्ज किए फर्जी मुकदमे और चार्जशीट का विरोध जताया।
बुंदेलखंड किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वावधान में महिला-पुरुष किसानों के जत्थे ने यहां स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट तिराहे पर नेशनल हाईवे में कतारबद्ध खड़े होकर राहगीरों से चंदा मांगा। अशोक लाट में ही महोबा के किसान काफी दिनों से अनशन पर हैं। किसान नेताओं ने कहा कि महोबा में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
विरोध करने वाले किसानों को खामियाजा भोगना पड़ा। सिंधनपुर और बघारी गांव के किसानों के विरुद्ध महोबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अदालत में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। किसान नेताओं ने कहा कि भीख में इकट्ठा हुआ पैसा वह महोबा पुलिस अधीक्षक को भेजेंगे। साथ ही किसानों को न्याय की मांग करेंगे। अब भी न्याय नहीं मिला तो अगला आंदोलन होगा।
पुलिस महानिरीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा कि अवैध खनन का विरोध करने पर कबरई के सिंधनपुर व बघारी गांव के किसानों पर पत्थर माफिया की सांठगांठ से महोबा पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर आरोप पत्र लगा दिया है। कहा कि इस मुद्दे पर बांदा में महोबा के किसान अनशन पर हैं।
किसानों को न्याय और अवैध खनन पर लगाम की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने किया। श्रवण कुमार शर्मा, अनिल मिश्रा, बालाजी, रामू महाराज, बाबूलाल, मोतीलाल द्विवेदी, रामदुलारी, सरोज, सुमित्रा, सावित्री, गायत्री, सियारानी, कुसुमा, ममता आदि शामिल रहे।

Trending Videos
बुंदेलखंड किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वावधान में महिला-पुरुष किसानों के जत्थे ने यहां स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट तिराहे पर नेशनल हाईवे में कतारबद्ध खड़े होकर राहगीरों से चंदा मांगा। अशोक लाट में ही महोबा के किसान काफी दिनों से अनशन पर हैं। किसान नेताओं ने कहा कि महोबा में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने वाले किसानों को खामियाजा भोगना पड़ा। सिंधनपुर और बघारी गांव के किसानों के विरुद्ध महोबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अदालत में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। किसान नेताओं ने कहा कि भीख में इकट्ठा हुआ पैसा वह महोबा पुलिस अधीक्षक को भेजेंगे। साथ ही किसानों को न्याय की मांग करेंगे। अब भी न्याय नहीं मिला तो अगला आंदोलन होगा।
पुलिस महानिरीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा कि अवैध खनन का विरोध करने पर कबरई के सिंधनपुर व बघारी गांव के किसानों पर पत्थर माफिया की सांठगांठ से महोबा पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर आरोप पत्र लगा दिया है। कहा कि इस मुद्दे पर बांदा में महोबा के किसान अनशन पर हैं।
किसानों को न्याय और अवैध खनन पर लगाम की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने किया। श्रवण कुमार शर्मा, अनिल मिश्रा, बालाजी, रामू महाराज, बाबूलाल, मोतीलाल द्विवेदी, रामदुलारी, सरोज, सुमित्रा, सावित्री, गायत्री, सियारानी, कुसुमा, ममता आदि शामिल रहे।