{"_id":"681bb3ae16d0e0178b0ad16c","slug":"father-and-son-attacked-with-knife-on-the-accusation-of-theft-beaten-up-banda-news-c-212-1-sknp1006-126179-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: चोरी का आरोप लगाकर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला, मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: चोरी का आरोप लगाकर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला, मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 08 May 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बबेरू। गांव पहुंचे बस चालक पर चाकू से सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी अशोक कुमार श्रीवास (45) प्राइवेट में बस चालक है। उसका पुत्र अजय कुमार (15) दो दिन पहले पड़ोसी गंगाराम वर्मा के यहां से लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी लेकर आया था। बुधवार की दोपहर तीन बजे कुल्हाड़ी देकर वह वापस घर आ रहा था। इस बीच गंगाराम के पुत्र वीरू और रोहित ने नशे में उसे रोक लिया और कहा कि चार माह पहले उसके सोलर प्लेट चोरी हो गई थी। वह तुमने चुराई है का इल्जाम लगाकर पीटने लगे। इस पर अजय की मां सुनीता ने अपने पति अशोक को घटना की जानकारी दी। अशोक जानकारी मिलने पर गांव पहुंचा तो वीरू और रोहित ने अभद्रता कर उसे घेर लिया और चाकू से उसके सिर में वारकर लहूलुहान कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र राजावत ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी अशोक कुमार श्रीवास (45) प्राइवेट में बस चालक है। उसका पुत्र अजय कुमार (15) दो दिन पहले पड़ोसी गंगाराम वर्मा के यहां से लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी लेकर आया था। बुधवार की दोपहर तीन बजे कुल्हाड़ी देकर वह वापस घर आ रहा था। इस बीच गंगाराम के पुत्र वीरू और रोहित ने नशे में उसे रोक लिया और कहा कि चार माह पहले उसके सोलर प्लेट चोरी हो गई थी। वह तुमने चुराई है का इल्जाम लगाकर पीटने लगे। इस पर अजय की मां सुनीता ने अपने पति अशोक को घटना की जानकारी दी। अशोक जानकारी मिलने पर गांव पहुंचा तो वीरू और रोहित ने अभद्रता कर उसे घेर लिया और चाकू से उसके सिर में वारकर लहूलुहान कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र राजावत ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है।