{"_id":"681cf765a1c16605f10ce53e","slug":"the-crossing-gate-did-not-open-vehicles-were-stuck-in-the-jam-for-an-hour-banda-news-c-212-1-bnd1006-126216-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: नहीं खुला क्रासिंग का गेट, घंटे भर जाम में फंसे रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: नहीं खुला क्रासिंग का गेट, घंटे भर जाम में फंसे रहे वाहन
विज्ञापन

झांसी मिर्जापुर हाइवे पर खैरार रेलवे क्रासिंग पर जाम में फंसे वाहन।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
फोटो 21-झांसी मिर्जापुर हाइवे पर खैरार रेलवे क्रासिंग पर जाम में फंसे वाहन। संवाद
बांदा। खैरार रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की शाम को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सका। इससे झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर एक घंटे आवागमन बाधित रहा। क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
चरखारी, सूपा और खैराड़ा में फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। साथ ही रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य भी चल रहा है। खैराड़ा रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ने पुरानी क्रासिंग को हाइवे पर बाईं ओर शिफ्ट कर दिया है। जल्दबाजी में शिफ्टिंग की वजह से तमाम तकनीकी कमियां होने के चलते आवागमन बाधित हो रहा है। गुरुवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को निकालने के लिए रेलवे क्रासिंग का गेट बंद किया गया। ट्रेन गुजर जाने के बाद गेट नहीं खुला।
रेलवे कर्मचारियों ने गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। बाद में रेलवे के तकनीकी विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे में तकनीकी कमी दूर होने के बाद रेलवे गेट खुल सका। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
दो घंटे का लिया था ब्लॉक
खैरार जंक्शन के उप स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि डबल लाइन के मद्देनजर रेलवे गेट शिफ्टिंग की जा रही थी। इसके लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस को निकालने के बाद खैरार रेलवे क्रासिंग पर दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था। काम पूरा होने के बाद रेलवे गेट खोल दिया गया। -सुशील कुमार, उप स्टेशन प्रबंधक, खैरार जंक्शन।
विज्ञापन
Trending Videos
बांदा। खैरार रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की शाम को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे गेट तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल सका। इससे झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर एक घंटे आवागमन बाधित रहा। क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
चरखारी, सूपा और खैराड़ा में फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। साथ ही रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य भी चल रहा है। खैराड़ा रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ने पुरानी क्रासिंग को हाइवे पर बाईं ओर शिफ्ट कर दिया है। जल्दबाजी में शिफ्टिंग की वजह से तमाम तकनीकी कमियां होने के चलते आवागमन बाधित हो रहा है। गुरुवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को निकालने के लिए रेलवे क्रासिंग का गेट बंद किया गया। ट्रेन गुजर जाने के बाद गेट नहीं खुला।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे कर्मचारियों ने गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। बाद में रेलवे के तकनीकी विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे में तकनीकी कमी दूर होने के बाद रेलवे गेट खुल सका। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
दो घंटे का लिया था ब्लॉक
खैरार जंक्शन के उप स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि डबल लाइन के मद्देनजर रेलवे गेट शिफ्टिंग की जा रही थी। इसके लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस को निकालने के बाद खैरार रेलवे क्रासिंग पर दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था। काम पूरा होने के बाद रेलवे गेट खोल दिया गया। -सुशील कुमार, उप स्टेशन प्रबंधक, खैरार जंक्शन।