{"_id":"68caf98f4d0611017708bbc0","slug":"thieves-knock-at-bjp-mlcs-residence-banda-news-c-212-1-sknp1006-133409-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: भाजपा एमएलसी आवास की नाक तले चोरों की दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: भाजपा एमएलसी आवास की नाक तले चोरों की दस्तक
विज्ञापन

फोटो : 23 सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हुई संदिग्ध युवक की फोटो। स्रोत: स्थानीय निवासी।
विज्ञापन
बांदा। शहर में चौतरफा चोरों के खौफ से पूरी रात बाशिंदे जागकर खुद पहरा देने की चल रही हलचल के बीच बुधवार को तड़के भाजपा एमएलसी के कैंप आवास की नाक तले संदिग्ध बदमाश ने दस्तक दी। वह विधायक आवास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो क्लिप चौकी पुलिस को दी गई है।
एमएलसी डाॅ. बाबूलाल तिवारी बांदा शहर में आगमन के दौरान मर्दन नाका पुलिस चौकी क्षेत्र के जल संस्थान कार्यालय के पास स्थित एक मकान में प्रवास करते हैं। उनका बोर्ड भी लगा है। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बुधवार को तड़के 3:25 बजे पर हाथ में कोई वस्तु लिए पहुंचा और मकानों की टोह ली। किसी मकान में घुसने का मौका नहीं मिला। इस पर विधायक आवास के ठीक दरवाजे पर भूमिगत तांबे के तार (लाइन) को उखाड़ने का प्रयास किया। किसी की आहट पाकर मौजूद अन्ना गायों के बीच छिप गया। यह पूरा दृश्य विधायक आवास में लेंगे सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गया। शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
छह मकानों को पुलिस खंगाला
बांदा। चोरों की अफवाह के बीच शहर के व्यस्ततम बाबूलाल चौराहे से ईदगाह रोड पर मंगलवार की रात 9:30 बजे अचानक चोरों के एक मकान में घुसे होने पर मोहल्लेवासियों और पुलिस ने वहां आबाद तकरीबन छह मकानों को खंगाल डाला। चोराें का कोई पता नहीं चला। ईदगाह रोड पर मोहल्लेवासी लाठी-डंडे लिए टहलते रहे। तकरीबन दो घंटे तक पुलिस भी परेशान रही लेकिन कोई संदिग्ध चोर वहां नहीं मिला। हालांकि मोहल्लेवालों का कहना था रोड में स्थित ताला बंद मकान में दो लोगों की झलक उन्होंने देखी है। (संवाद)

एमएलसी डाॅ. बाबूलाल तिवारी बांदा शहर में आगमन के दौरान मर्दन नाका पुलिस चौकी क्षेत्र के जल संस्थान कार्यालय के पास स्थित एक मकान में प्रवास करते हैं। उनका बोर्ड भी लगा है। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बुधवार को तड़के 3:25 बजे पर हाथ में कोई वस्तु लिए पहुंचा और मकानों की टोह ली। किसी मकान में घुसने का मौका नहीं मिला। इस पर विधायक आवास के ठीक दरवाजे पर भूमिगत तांबे के तार (लाइन) को उखाड़ने का प्रयास किया। किसी की आहट पाकर मौजूद अन्ना गायों के बीच छिप गया। यह पूरा दृश्य विधायक आवास में लेंगे सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गया। शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह मकानों को पुलिस खंगाला
बांदा। चोरों की अफवाह के बीच शहर के व्यस्ततम बाबूलाल चौराहे से ईदगाह रोड पर मंगलवार की रात 9:30 बजे अचानक चोरों के एक मकान में घुसे होने पर मोहल्लेवासियों और पुलिस ने वहां आबाद तकरीबन छह मकानों को खंगाल डाला। चोराें का कोई पता नहीं चला। ईदगाह रोड पर मोहल्लेवासी लाठी-डंडे लिए टहलते रहे। तकरीबन दो घंटे तक पुलिस भी परेशान रही लेकिन कोई संदिग्ध चोर वहां नहीं मिला। हालांकि मोहल्लेवालों का कहना था रोड में स्थित ताला बंद मकान में दो लोगों की झलक उन्होंने देखी है। (संवाद)