{"_id":"681bb34da31dad83930c51df","slug":"two-brothers-died-by-drowning-in-a-pond-banda-news-c-212-1-sknp1006-126183-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
विज्ञापन


Trending Videos
अतर्रा (बांदा)। बिसंडा क्षेत्र के थनैल गांव में बुधवार को दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे से घर में हो रहे दाहिनवारा कार्यक्रम की खुशियों को मातम में बदल दिया। कार्यक्रम को तत्काल रोक दिया गया।
पिता संतोष ने बताया कि बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव निवासी उसकी बहन अपने बेटे के दाहिनवारा कार्यक्रम के लिए मंगलवार शाम अपने मायके थनैल आई हुई थी। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे संतोष के दो बेटे पवन (9) और शुभम (7) घर के बाहर अन्य दोस्तों के साथ खेल रहे थे। काफी देर बाद जब दोनों नहीं दिखे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दोपहर करीब एक बजे घर से 100 मीटर दूर स्थित गांव का बड़ा तालाब में दोनों की चप्पलें उतराती मिलीं। ग्रामीणों ने तालाब में तलाश कर दोनों के शव बाहर निकाले। घटना की जानकारी पंचायत समिति अध्यक्ष अवनीश तिवारी ने पुलिस और राजस्व विभाग को दी।
बिसंडा थानाध्यक्ष कौशल सिंह पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ पहुंचे। मृतकों के पिता संतोष परदेश में मजदूरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही बहन के बेटे के दाहिनवारा कार्यक्रम के लिए गांव लौटे थे। उनकी तीन पुत्र और एक बेटी है, जिनमें से बुधवार को इस घटना से दो पुत्रों की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है। बिसंडा थाना अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा दोनों सगे भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने कहा सूचना मिलते ही राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है, सरकारी मदद पूरी दिलाई जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
पिता संतोष ने बताया कि बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव निवासी उसकी बहन अपने बेटे के दाहिनवारा कार्यक्रम के लिए मंगलवार शाम अपने मायके थनैल आई हुई थी। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे संतोष के दो बेटे पवन (9) और शुभम (7) घर के बाहर अन्य दोस्तों के साथ खेल रहे थे। काफी देर बाद जब दोनों नहीं दिखे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दोपहर करीब एक बजे घर से 100 मीटर दूर स्थित गांव का बड़ा तालाब में दोनों की चप्पलें उतराती मिलीं। ग्रामीणों ने तालाब में तलाश कर दोनों के शव बाहर निकाले। घटना की जानकारी पंचायत समिति अध्यक्ष अवनीश तिवारी ने पुलिस और राजस्व विभाग को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिसंडा थानाध्यक्ष कौशल सिंह पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ पहुंचे। मृतकों के पिता संतोष परदेश में मजदूरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही बहन के बेटे के दाहिनवारा कार्यक्रम के लिए गांव लौटे थे। उनकी तीन पुत्र और एक बेटी है, जिनमें से बुधवार को इस घटना से दो पुत्रों की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है। बिसंडा थाना अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा दोनों सगे भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने कहा सूचना मिलते ही राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है, सरकारी मदद पूरी दिलाई जाएगी।