UP News: 52 साल के शख्स ने फंदे से लटक दी जान, मरने से पहले बनाया वीडियो, पत्नी के लिए कही ये बात
बरेली के किला थाना क्षेत्र में 52 साल के शख्स ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को दो फोन मिले हैं। इनमें से एक फोन में वीडियो मिला है, जो रात में रिकॉर्ड किया गया था।

विस्तार
बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज चौकी क्षेत्र में सिलाई का काम करने वाले एजाज हुसैन ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। एजाज के मोबाइल फोन से पुलिस को रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला है। इसमें एजाज अपनी पत्नी को संबोधित कर कह रहा है कि तुमने मामा के चक्कर में घर बिगाड़कर रख दिया है। यह वीडियो शनिवार रात रिकॉर्ड किया गया था।

बाकरगंज चौकी प्रभारी वकार अहमद को रविवार दोपहर बारह बजे सूचना मिली कि 52 वर्षीय एजाज हुसैन का शव उनके घर में छत के कमरे में चुनरी से पंखे के सहारे लटका हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: जनसेवा केंद्र पर बनाए जा रहे थे फर्जी आधार व आयुष्मान कार्ड, संचालक गिरफ्तार
चौकी प्रभारी वकार अहमद ने बताया कि वह तिकोनिया मस्जिद के पास बने एजाज के मकान पर पहुंचे। वहां उनका भतीजा मिला जो नीचे बने कमरे में रह रहा था। उसने बताया कि रात में चाचा छत पर अपने कमरे में गए थे। सुबह 11 बजे तक जब वह नीचे नहीं उतरे तो वह ऊपर गया तो पता लगा कि वह फंदे पर लटके हुए हैं। उसने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
फोन में मिला वीडियो
किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कमरे में तलाशी कराई तो एजाज के दो फोन मिले। इनमें से एक फोन में वीडियो मिला है। वीडियो में एजाज ने कह रहे हैं कि तुमने मामा के चक्कर में घर बिगाड़कर रख दिया है। अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है। वह जावेद नाम लेकर एक शख्स पर कटाक्ष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एजाज ने अपनी पत्नी समेत अन्य परिचितों को वीडियो भेजा है।
दिल्ली में रहता है परिवार
एजाज कई साल से परिवार समेत दिल्ली के सीलमपुर में घर बनाकर रहते थे। उनकी पत्नी का नाम मिनाज है। उनके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा इंद्राज हुसैन 28 साल का है, वह शादीशुदा है और दिल्ली में ही नौकरी करता है। दूसरा बेटा 24 साल का दानिश हुसैन और तीसरा 18 साल का सुभान है। एजाज वहां सिलाई का काम करते थे।