{"_id":"6801dc719054689618045abd","slug":"army-school-bishop-conrad-dps-and-air-force-school-teams-in-the-semi-finals-of-football-tournament-2025-04-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बरेली में फुटबॉल टूर्नामेंट: आर्मी स्कूल, बिशप कॉनराड, डीपीएस व एयरफोर्स स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली में फुटबॉल टूर्नामेंट: आर्मी स्कूल, बिशप कॉनराड, डीपीएस व एयरफोर्स स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 18 Apr 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आर्मी स्कूल, बिशप कॉनराड, डीपीएस व एयरफोर्स स्कूल की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

फुटबॉल टूर्नामेंट
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बरेली में श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, डीपीएस, चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड और एयर फोर्स स्कूल ने जीत दर्जकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विज्ञापन
Trending Videos
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मानस स्थली स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के बीच हुआ। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से 11वें मिनट में आयुष शर्मा ने पहला गोल किया। 13वें मिनट में हर्षित ने, 17वें मिनट में आर्यन सिंह, 21वें, 35वें और 49वें मिनट में हर्षित ने लगातार गोल कर आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को अजेय बढ़त दिला दी। आर्मी पब्लिक स्कूल ने मानस स्थली स्कूल को 6-0 से मात दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग और डीपीएस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 50वें मिनट में अद्वय और 55वें मिनट में अजीज ने गोल कर डीपीएस को बढ़त दिलाई। मैच समाप्त होने तक आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की टीम वापसी नहीं कर पाई। नतीजा डीपीएस ने 2-0 से आर्मी पब्लिक स्कूल को पराजित किया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, बरेली फुटबॉल संघ के सचिव मून राबिंसन, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ. सोवन मोहंती, नितिन सक्सेना, शंकरपाल मौजूद रहे।
पेनाल्टी शूटआउट से निकला नतीजा
तीसरे क्वार्टर फाइनल में पीएमश्री केवी एनईआर और चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 2-2 गोलों से बराबरी पर रहीं। ऐसे में मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट से निकाला गया। पीएम श्री केवी एनईआर ने पांच पेनाल्टी शूटआउट में से दो को गोल में बदला, जबकि चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड ने तीन को गोल में तब्दील किया।
एयरफोर्स स्कूल और जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुए चौथे क्वार्टर फाइनल में हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। 33वें मिनट में अमन ने गोल कर एयरफोर्स स्कूल को बढ़त दिला दी। 40वें मिनट में कार्तिक और 49वें मिनट में ध्रुव ने भी एक-एक गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। जीआरएम की टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में पीएमश्री केवी एनईआर और चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 2-2 गोलों से बराबरी पर रहीं। ऐसे में मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट से निकाला गया। पीएम श्री केवी एनईआर ने पांच पेनाल्टी शूटआउट में से दो को गोल में बदला, जबकि चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड ने तीन को गोल में तब्दील किया।
एयरफोर्स स्कूल और जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुए चौथे क्वार्टर फाइनल में हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। 33वें मिनट में अमन ने गोल कर एयरफोर्स स्कूल को बढ़त दिला दी। 40वें मिनट में कार्तिक और 49वें मिनट में ध्रुव ने भी एक-एक गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। जीआरएम की टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई।