Bareilly News: 14 दिन से लापता किशोर का शव तालाब में मिला, पिता ने जताई हत्या की आशंका; सदमे से ताऊ की मौत
अलीगंज थाने के चंदनपुर गांव का निवासी सागर मौर्य 19 दिसंबर को दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं लग रहा था। बृहस्पतिवार शाम सागर का शव बिशारतगंज थाना क्षेत्र में तालाब में पड़ा मिला। उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
विस्तार
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव से 14 दिन पूर्व लापता हुए किशोर का शव बृहस्पतिवार शाम बिशारतगंज थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव के पास तालाब में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर पाकर मौके पर जा रहे मृतक के ताऊ ने सदमे से रास्ते में दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौतों से गांव शोक में डूबा गया।
अलीगंज के गांव चंदनपुर निवासी नारायण मौर्य का बेटा सागर मौर्य (15 वर्ष) 19 दिसंबर की शाम सात बजे घर से पड़ोसी गांव भीकमपुर में दावत खाने जाने की बात कह कर गया था। लेकिन सागर वहां से वापस नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी सागर का कोई पता न चलने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी अलीगंज थाने में दर्ज करा दी।
बृहस्पतिवार शाम बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर के पास लोगों ने तालाब में शव पड़ा देखा। लोगों ने ग्राम प्रधान को अवगत कराया। ग्राम प्रधान की सूचना पर बिशारतगंज थाना प्रभारी सतीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ आंवला नितिन कुमार भी पहुंच गए। पुलिस ने शव तालाब से बाहर निकलवाया। जिस तालाब में शव मिला उसमें मछली पालन होता है।
पिता ने जताई हत्या की आशंका
मछलियों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया। मृतक की शिनाख्त सागर मौर्य के रूप में की गई। मृतक के पिता नारायण मौर्य ने बताया कि सागर चार बेटों में तीसरे नंबर का था। वह मेहनत मजदूरी किया करता था। उन्होंने सागर की हत्या की आशंका जताते हुए कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देने की बात कही।
मृतक सागर के ताऊ टेकचंद मौर्य (62 वर्ष) खबर पाकर बदहवास हालत में तालाब की ओर जा रहे थे। रास्ते में सदमे से उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में एक साथ दो मौतों से मातम पसरा गया।
सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की जांच में मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।