सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Door to door survey for SIR will be conducted in Bareilly from November 4 for one month

SIR: बरेली में चार नवंबर से एक माह तक होगा डोर टू डोर सर्वे, इन लोगों को नहीं देना होगा कोई दस्तावेज

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 30 Oct 2025 10:19 AM IST
सार

बरेली में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के लिए एक माह तक डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। जिले में यह अभियान चार नवंबर से शुरू होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। 

विज्ञापन
Door to door survey for SIR will be conducted in Bareilly from November 4 for one month
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। 2003 की मतदाता सूची साक्ष्य के रूप में मान्य होगी।



बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने और उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में बूथवार या मतदान केंद्रवार अपना बीएलए नियुक्त करते हुए विधानसभावार सूची की प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय और संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें। प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 फार्म भरकर बीएलओ के माध्यम से भी जमा करा सकते हैं। 

चार नवंबर से घर-घर जाएंगे बीएलओ 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक  विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान  से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जाएगा। चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित किया जाएगा और उन्हें भरवाकर लिया जाएगा।

सात फरवरी को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 
नौ दिसंबर को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि नौ दिसंबर से आठ जनवरी 2026 तक होगी। नोटिस जारी करने, सुनवाई और सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय करने की अवधि नौ दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक होगी। सात फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed