{"_id":"67fd7a12a0a6365140003776","slug":"guru-govind-singh-inter-college-captured-the-trophy-bareilly-news-c-4-bly1015-618528-2025-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा, फाइनल में एयरफोर्स स्कूल को 4-1 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा, फाइनल में एयरफोर्स स्कूल को 4-1 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 15 Apr 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर स्कूल अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। खिताबी मुकाबले में गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की।

इंटर स्कूल अंडर–14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ उपस्थित पदाधिकारी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बरेली में इंटर स्कूल अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने एयरफोर्स स्कूल को 4-1 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
बरेली डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एयरफोर्स के कार्तिक वर्मा ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए, गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम के तीन खिलाड़ियों को चकमा देकर गेंद ध्रुव मेहता को पास की। उन्होंने शानदार किक लगाई, जिसे गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के गोलकीपर प्रांजल कुमार नहीं रोक पाए। इस गोल के साथ एयरफोर्स स्कूल की टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई।
इसके बाद गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने जवाबी हमला किया। 28वें मिनट में आनंद राज सोनी ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया। इसके बाद गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम से 42वें मिनट में आर्यन यादव, 51वें मिनट में यश यादव और 58वें मिनट में लव सोनकर ने गोल कर टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
आरएसओ ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी
इससे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मुकाबले का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि आरएसओ जितेंद्र यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने उपविजेता एयरफोर्स स्कूल और चौधरी देवेंद्र सिंह ने द्वितीय उपविजेता आर्मी पब्लिक स्कूल की टीमों को प्रमाणपत्र दिए।
आर्मी पब्लिक स्कूल के लवीश कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्राॅफी दी गई। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मंजूर हसन की ओर से खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिए गए। प्रतियोगिता में लक्ष्मण पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय तैराक उमेश निषाद ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
Trending Videos
बरेली डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एयरफोर्स के कार्तिक वर्मा ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए, गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम के तीन खिलाड़ियों को चकमा देकर गेंद ध्रुव मेहता को पास की। उन्होंने शानदार किक लगाई, जिसे गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के गोलकीपर प्रांजल कुमार नहीं रोक पाए। इस गोल के साथ एयरफोर्स स्कूल की टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने जवाबी हमला किया। 28वें मिनट में आनंद राज सोनी ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया। इसके बाद गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की टीम से 42वें मिनट में आर्यन यादव, 51वें मिनट में यश यादव और 58वें मिनट में लव सोनकर ने गोल कर टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
आरएसओ ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी
इससे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मुकाबले का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि आरएसओ जितेंद्र यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने उपविजेता एयरफोर्स स्कूल और चौधरी देवेंद्र सिंह ने द्वितीय उपविजेता आर्मी पब्लिक स्कूल की टीमों को प्रमाणपत्र दिए।
आर्मी पब्लिक स्कूल के लवीश कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्राॅफी दी गई। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मंजूर हसन की ओर से खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिए गए। प्रतियोगिता में लक्ष्मण पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय तैराक उमेश निषाद ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।