{"_id":"67ee7196ebeb34f36406ca59","slug":"instructions-for-action-against-brick-kiln-traders-paying-less-gst-in-bareilly-2025-04-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: कम जीएसटी देने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा, मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: कम जीएसटी देने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा, मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 03 Apr 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली मंडल में अमर उजाला ने ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से की जा रही कर चोरी के मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शासन स्तर से इसका संज्ञान लिया गया है। मुख्य सचिव ने सभी अपर आयुक्त को पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ईंट भट्ठा संचालकों के जीएसटी चोरी के मामले का शासन ने प्रमुखता से संज्ञान लिया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में प्रदेश के सभी अपर आयुक्त को कम जीएसटी अदा करने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। साथ ही कर चोरी के मामलों को लेकर नाराजगी जताई है। अमर उजाला ने ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से की जा रही कर चोरी के मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शासन स्तर से इसका संज्ञान लिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मंडलभर के ईंट भट्ठा संचालक मानकों के अनुसार जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं। जीएसटी विभाग ने ईंट के उत्पादन और बिक्री से टैक्स की गणना की जिसमें पता चला कि मंडलभर के 217 ईंट भट्ठा संचालक करीब एक करोड़ रुपये का टैक्स दबाए बैठे हैं। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया था। भट्ठा संचालकों को छह फीसदी टैक्स देना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'मुझे छूना नहीं...मैं किसी और की': सुहागरात पर बीवी की बात सुन शौहर के उड़े होश, पुलिस से बोला- मुझे बचा लें
कम अदा किया टैक्स
पिछले दिनों ईंट उत्पादन के सापेक्ष जीएसटी जमा किए जाने की समीक्षा की गई। विभाग को पता चला कि बरेली के 117 और शाहजहांपुर के 100 ऐसे कारोबारी हैं, जिन्होंने बीते वर्ष के सापेक्ष 30 फीसदी कम टैक्स अदा किया है। अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि बरेली से शुरू हुई ये मुहिम अब पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है।
बरेली जोन में 965 ईंट भट्ठे पंजीकृत हैं। इनमें बरेली में 346, पीलीभीत में 170, बदायूं में 193, शाहजहांपुर में 256 हैं। ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से जिन संसाधनों से बरेली जोन में कोयला मंगाया गया है, उसकी सूचना संकलित कर ली गई है। उसके आधार पर ईंटों के उत्पादन व बिक्री (प्रचलित बाजार भाव के अनुसार) पर कर निर्धारित कर विधिक रूप से कर जमा कराया जाएगा।
उत्पादन की बिक्री के अनुरूप जमा नहीं हो रहा कर
अपर आयुक्त ग्रेड 2 एचपी राव दीक्षित ने बताया कि बरेली जोन में आफताब आलम ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनकी ओर से संगठन के सदस्यों को उत्पादन और बिक्री के अनुरूप कर जमा करने के लिए कई बार कहा गया है। बताया कि कई ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से बिक्री के अनुरूप कर जमा नहीं किया जा रहा है। मार्च में एसआईबी और कर निर्धारण अधिकारियों ने 10 ईंट भट्ठों का सर्वेक्षण किया था। इसका परिणाम अच्छा रहा। गत वर्ष के सापेक्ष जीएसटी संग्रह व राजस्व में वृद्धि हुई है।
उत्पादन की बिक्री के अनुरूप जमा नहीं हो रहा कर
अपर आयुक्त ग्रेड 2 एचपी राव दीक्षित ने बताया कि बरेली जोन में आफताब आलम ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनकी ओर से संगठन के सदस्यों को उत्पादन और बिक्री के अनुरूप कर जमा करने के लिए कई बार कहा गया है। बताया कि कई ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से बिक्री के अनुरूप कर जमा नहीं किया जा रहा है। मार्च में एसआईबी और कर निर्धारण अधिकारियों ने 10 ईंट भट्ठों का सर्वेक्षण किया था। इसका परिणाम अच्छा रहा। गत वर्ष के सापेक्ष जीएसटी संग्रह व राजस्व में वृद्धि हुई है।